सर्वाइवर सीरीज़ के बाद मंडे नाइट रॉ भी टोरंटो में ही हुआ। रॉ की शुरुआत गोल्डबर्ग ने की, जहां उन्होंने अपने अगले मैच का एलान किया। फैंस से गोल्डबर्ग को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच टाइटल मैच देखने को मिला। इस मैच के लिए रोमन रेंस और क्रिस जैरिको के रिंग में आने पर पाबंदी लगाई दी गई थी। दोनों स्टार्स के बीच अच्छी फाइट हुई। आखिर में क्रिस जैरिको की दखल की वजह से सैथ को टाइटल से हाथ धोना पड़ा।
WWE रॉ के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं:
(सिनकारा के साथ कुछ महीने पहले हुई फाइट के बाद क्रिस जैरिको उनके जैसा मास्क पहने नजर आए)Jericho wearing a Sin Cara mask just a few weeks after their real life fight is my favorite thing of the year. #RAW
— Ryan Satin (@ryansatin) November 22, 2016
Where did Jericho get the inspiration to dress up like Sin Cara and start fights with people? — Steve (Alola Form) (@SteveYurko) November 22, 2016
(ब्रॉन स्ट्रोमैन हफ्ते दर हफ्ते सुधार लाते जा रहे हैं। उनके देखने में अब मजा आता है)Strowman is improving so fast. He's becoming more confident, more agile and more enjoyable to watch every single week. #RAW
— Adam Pacitti (@adampacitti) November 22, 2016
(केविन ओवंस और जैरिको के बीच शानदार मैच हुआ)
Kevin Owens and Chris Jericho ...They got us. #WWE #Raw pic.twitter.com/Yy940UAse7 — Scott Fishman (@smFISHMAN) November 22, 2016
(रॉ के दौरान बैकस्टेज बेली के साथ)with @itsBayleyWWE on the backstage of RAW!#RAW #WWE pic.twitter.com/IKnMKlOxAz
— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) November 22, 2016
(यूनिवर्सल टाइटल मैच काफी शानदार था)
that. was. so. good. #UniversalTitle #RAW — Cathy Kelley (@catherinekelley) November 22, 2016
The Naked Certified G, Enzo Amore ? #RAW
— Markell Bailey (@tenorbuds) November 22, 2016
(अपने दोस्त गोल्डबर्ग के लिए बहुत खुश हूं)
SO DAMN HAPPY FOR MY FRIEND !@Goldberg ? — Mauro Ranallo (@mauroranallo) November 22, 2016
(न्यू डे जल्द ही टाइटल हारने वाले नहीं है। इस बात का दुख है कि न्यू डे, द डिमोलिशन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे)I can't see New Day losing Tag Titles any time soon. Personally saddens me they will break Demolition's record. Not in same league.#Raw
— Robby The Brain™ (@RobbyTheBrain) November 22, 2016
(उम्मीद करता हूं कि सिजेरो और शेमस टैग टीम टाइटल जीतें)
I really hope Cesaro and Sheamus win the tag team titles! #RAW — Markell Bailey (@tenorbuds) November 22, 2016