सर्वाइवर सीरीज़ के बाद मंडे नाइट रॉ भी टोरंटो में ही हुआ। रॉ की शुरुआत गोल्डबर्ग ने की, जहां उन्होंने अपने अगले मैच का एलान किया। फैंस से गोल्डबर्ग को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच टाइटल मैच देखने को मिला। इस मैच के लिए रोमन रेंस और क्रिस जैरिको के रिंग में आने पर पाबंदी लगाई दी गई थी। दोनों स्टार्स के बीच अच्छी फाइट हुई। आखिर में क्रिस जैरिको की दखल की वजह से सैथ को टाइटल से हाथ धोना पड़ा। WWE रॉ के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं:
(सिनकारा के साथ कुछ महीने पहले हुई फाइट के बाद क्रिस जैरिको उनके जैसा मास्क पहने नजर आए)
(क्रिस जैरिको को सिनकारा का मास्क पहनकर लड़ने की प्रेरणा कहां से मिली?)
(ब्रॉन स्ट्रोमैन हफ्ते दर हफ्ते सुधार लाते जा रहे हैं। उनके देखने में अब मजा आता है)
(केविन ओवंस और जैरिको के बीच शानदार मैच हुआ)
(रॉ के दौरान बैकस्टेज बेली के साथ)
(यूनिवर्सल टाइटल मैच काफी शानदार था)
(अपने दोस्त गोल्डबर्ग के लिए बहुत खुश हूं)
(न्यू डे जल्द ही टाइटल हारने वाले नहीं है। इस बात का दुख है कि न्यू डे, द डिमोलिशन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे)
(उम्मीद करता हूं कि सिजेरो और शेमस टैग टीम टाइटल जीतें)