रॉ का ये एपिसोड काफी शानदार रहा। शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त ये शो था। खासतौर पर पर रैसलमेनिचा को लेकर देखा जाए तो ये काफी मजेदार था। शो की शुरूआत ही रोंडा राउजी ने की। जिसके बाद बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर भी आईँ। मैच भी हुआ। लेकिन बाजी बैकी लिंच ने मारी। शो में इसके अलावा कई शानदार मैच हुए। कर्ट एंगल ने भी समोआ जो के खिलाफ अपना मैच लड़ा । समोआ जो खासतौर पर स्मकैडाउन से रॉ में फाइट करने आए थे। कर्ट एंगल ने समोआ जो को हरा भी दिया।
रोमन रेंस ने मैकइंटायर के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच होगा। रोमन रेंस को हालांकि मैकइंंटायर ने इस बार भी मारा। पहले रोमन ने अटैक किया लेकिन मैकइंटायर ने लो ब्लो दे दिया। सैथ रॉलिंस ने भी रिंग में आकर ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी। जिसके नतीजा ये निकला की अगले हफ्ते लैसनर अब रिंग में आने वाले है। इसके अलावा ट्रिपल एच ने बतिस्ता के चैलेंज का जवाब दिया। जो की काफी शानदार था। मेन इवेंट में डीन एंब्रोज और मैकइंटायर के बीच लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच हुआ। ये मैच ज्यादा लंबा चला नहीं । डीन एंब्रोज को हार का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो काफी अच्छा रहा। ट्विटर पर फैंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
(तुम्हें थैंक्यू कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि तुमने डरकोप की तरह काम किया।)
(रोमन रेंस को मेरा बेस्ट ऑफ लक।)
(रॉ बिल्कुल भी अच्छी नही थी। ये कुछ अलग टाइप की थी।)
(एलेक्सा ब्लिस का शो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। पता नहीं क्यों ये सैगमेंट कराया जाता है।)
(रोमन रेंस और मैकइँटायर के मैच को किकऑफ में कराना चाहिए क्योंकि किसी को इसकी चिंता नहीं है)
(रॉ को देखना टाइम वेस्ट करना रहा।
(रैसलमेनिया को देखते हुए ये रॉ एकदम बेकार थी।)
(मेन इवेंट बिल्कुल बेकार था।)