रॉ का ये एपिसोड काफी शानदार रहा। शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त ये शो था। खासतौर पर पर रैसलमेनिचा को लेकर देखा जाए तो ये काफी मजेदार था। शो की शुरूआत ही रोंडा राउजी ने की। जिसके बाद बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर भी आईँ। मैच भी हुआ। लेकिन बाजी बैकी लिंच ने मारी। शो में इसके अलावा कई शानदार मैच हुए। कर्ट एंगल ने भी समोआ जो के खिलाफ अपना मैच लड़ा । समोआ जो खासतौर पर स्मकैडाउन से रॉ में फाइट करने आए थे। कर्ट एंगल ने समोआ जो को हरा भी दिया। रोमन रेंस ने मैकइंटायर के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच होगा। रोमन रेंस को हालांकि मैकइंंटायर ने इस बार भी मारा। पहले रोमन ने अटैक किया लेकिन मैकइंटायर ने लो ब्लो दे दिया। सैथ रॉलिंस ने भी रिंग में आकर ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी। जिसके नतीजा ये निकला की अगले हफ्ते लैसनर अब रिंग में आने वाले है। इसके अलावा ट्रिपल एच ने बतिस्ता के चैलेंज का जवाब दिया। जो की काफी शानदार था। मेन इवेंट में डीन एंब्रोज और मैकइंटायर के बीच लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच हुआ। ये मैच ज्यादा लंबा चला नहीं । डीन एंब्रोज को हार का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो काफी अच्छा रहा। ट्विटर पर फैंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।#RAW: Nobody need to be thankful to you because you are simply an coward that gets her husband to do your work.@BeckyLynchWWE and @MsCharlotteWWE were headlining events even before @RondaRousey would even think about joining @WWE.#WrestleMania #BlissMania #Seykitha https://t.co/R2stPkc1VQ— Seykitha (@Seykitha) March 26, 2019(तुम्हें थैंक्यू कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि तुमने डरकोप की तरह काम किया।)I saw @WWERomanReigns in #Raw #Boston 😍😍😍 my wish is to be close just to cherish his beauty 😍😍😍 pic.twitter.com/MEOik7FPlP— King Reigns 🧡 (@MsReigns92) March 26, 2019(रोमन रेंस को मेरा बेस्ट ऑफ लक।)In all seriousness, #Raw has been really bad. From it’s terrible production quality, with the goofy amateur camera work, poorly place commercial breaks, & bad cuts, to the really lousy time management of segments. Think fans are getting trolled. It’s totally odd.— Antonio Estaban (@EstabanMaquina) March 26, 2019(रॉ बिल्कुल भी अच्छी नही थी। ये कुछ अलग टाइप की थी।)I don't know why, but I do not care for "A Moment of Bliss." At all. It's odd, because I used to like just about everything Alexa did, but for some reason, these segments just don't work for me. #RAW— Bill Richy (@BillRichy3) March 26, 2019(एलेक्सा ब्लिस का शो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। पता नहीं क्यों ये सैगमेंट कराया जाता है।)Can they place put the Roman vs Drew match on the kickoff because no one cares about it.#RAW #Wrestlemania— Chris the Dude (@Realchrismath) March 26, 2019(रोमन रेंस और मैकइँटायर के मैच को किकऑफ में कराना चाहिए क्योंकि किसी को इसकी चिंता नहीं है)#RAW was worth a watch just to see HHH try to dig an envelope out of his 1998 leather jacket. #LetterMania— GRANDMASTER B (@MaxwellClassic) March 26, 2019(रॉ को देखना टाइम वेस्ट करना रहा।Just watched the first 2 hours of #Raw in one hour. Kinda boring, if I’m being honest. You’d think this was buildup to Backlash instead of Mania.— Andy (@AndySullivan12) March 26, 2019(रैसलमेनिया को देखते हुए ये रॉ एकदम बेकार थी।)#RAW The ending of Raw was Trash.... Ambrose deserves alot more leaving or not— Nazir J. Reddon (@OmarEdwards22) March 26, 2019(मेन इवेंट बिल्कुल बेकार था।)