साल 2016 की आखिरी रॉ का एपिसोड खत्म हो चुका है। उम्मीद की जा रही था कि ये एपिसोड इस साल का यादगार शो होगा लेकिन ऐसा शायद हुआ नहीं। एपिसोड में कुछ अच्छी चीजें हुई तो कुछ बुरी, लेकिन हां, मैच काफी रोमांच हुए। तो विमेंस डिवीजन में बेली का जोश देखने को मिला। रॉ में एक बार फिर रोमन-रॉलिंस साथ दिखे, तो ओवंस और जैरिको की दोस्ती देखने को मिली। वहीं फैंस को शील्ड के फिर रियूनियन होने के संकेत भी मिले, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बंटोरी। WWE रॉ के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं-
Edited by Staff Editor