फास्टलेन पीपीवी से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड काफी खास था, पीपीवी के लिए कुछ जबरदस्त बिल्ड अप देखने को मिला, तो साथ रोड टू रैसलमेनिया को देखते हुए सैथ रॉलिंस ने एक बड़ा ऐलान भी किया। गोल्डबर्ग ने रॉ में इस हफ्ते आकर केविन ओवंस को जवाब दिया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इन दोनों के मैच के रोमांच और बढ़ गया। इसके अलावा रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कांट्रैक्ट साइन हुआ और स्ट्रोमैन ने एक बार फिर रेंस पर अपनी पकड़ मजबूत ही रखी। फास्टलेन से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएँ देखें:
"I came here to hurt people"
Trust me Joe, these three hours #Raw's hurt plenty pic.twitter.com/AfhtDvJF2M — ScreenCritics (WWE) (@WWECritics) 28 February 2017
(जो तुम यहाँ लोगों को हर्ट करने आए हो, लेकिन रॉ का 3 घंटे का एपिसोड ज्यादा हर्ट करता है)
So, Joe's finisher is The Rock bottom?? #RAW — Ringside News (@RingsideNewscom) 28 February 2017
(जो का फिनिशर रॉक बॉटम है)
When there's CM Punk chants during the Rollins interview #RAW pic.twitter.com/RLgOJt5jx5
— BaconPW (@BaconPW) 28 February 2017
(जब रॉलिंस के इंटरव्यू के समय फैंस सीएम पंक चैन्ट कर रहे थे)
RT If You're Happy Seth Rollins Is Back #RAW — #RollinsGuy (@LetsGoRolliins) 28 February 2017
(आप सब खुश है, रॉलिंस रॉ में वापिस आ गए)
That moment when you realize @SamoaJoe vs. @WWECesaro could be better than anything on Fastlane #RAW
— WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) 28 February 2017
(पूरे फास्टलेन पीपीवी कार्ड से अच्छा जो Vs सिजेरो का मैच था)
ABSOLUTE DEAD CROWD #RAW — WWE Logic (@logicwwe123) 28 February 2017
(इस हफ्ते का क्राउड़ काफी बेकार था)
Tune in next week for the @RusevBUL & @JinderMahal Festival of Friendship: International Edition #RAW
— WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) 28 February 2017
(अगले हफ्ते रुसेव और जिंदर महल के फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप के लिए तैयार रहे)
Complete and utter silence? Are @FightOwensFight & @Goldberg competing on 205 Live? #RAW — WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) 28 February 2017
(क्या गोल्डबर्ग और केविन ओवंस 205 लाइव के लिए लड़ रहे है?)
That security guard have kids @TheFansPodcast @nodqdotcom.#RAW pic.twitter.com/iUs5kNybnA
— Thomas D Bradley (@ThomasDBradley) 28 February 2017
(गार्ड्स के बच्चे भी है)
Or... RT if you give tonight's #RAW a THUMBS DOWN! — WrestlingINC.com (@WrestlingInc) 28 February 2017
(आपको भी रॉ ने काफी निराश किया)
You know we are getting old when all of Beth Phoenix's Hall of Fame footage is in HD. #WWE #RAW
— Aaron Rift (@aaronrift) 28 February 2017
(बैथ फोनिक्स को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के बाद जो वीडियो दिखाई, उसको देखकर लगता है हमारी उम्र हो गई)
I want to see a match with Sasha Banks And Stephanie McMahon!!! Retweet This If Your Down With it!! #RAW — Geoff (@LegitEmpire100) 28 February 2017
(मेरे अलावा कोई और साशा बैंक्स Vs स्टेफनी मैकमैहन का मैच देखना चाहते है?)
With acting like this Seth Rollins is gonna be the next Marine #RAW
— WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) 28 February 2017
(इस एक्टिंग को देखते हुए रॉलिंस अगले मरीन होंगे)