फास्टलेन पीपीवी से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड काफी खास था, पीपीवी के लिए कुछ जबरदस्त बिल्ड अप देखने को मिला, तो साथ रोड टू रैसलमेनिया को देखते हुए सैथ रॉलिंस ने एक बड़ा ऐलान भी किया। गोल्डबर्ग ने रॉ में इस हफ्ते आकर केविन ओवंस को जवाब दिया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इन दोनों के मैच के रोमांच और बढ़ गया। इसके अलावा रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कांट्रैक्ट साइन हुआ और स्ट्रोमैन ने एक बार फिर रेंस पर अपनी पकड़ मजबूत ही रखी। फास्टलेन से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएँ देखें:
(जो तुम यहाँ लोगों को हर्ट करने आए हो, लेकिन रॉ का 3 घंटे का एपिसोड ज्यादा हर्ट करता है)
(जो का फिनिशर रॉक बॉटम है)
(जब रॉलिंस के इंटरव्यू के समय फैंस सीएम पंक चैन्ट कर रहे थे)
(आप सब खुश है, रॉलिंस रॉ में वापिस आ गए)
(पूरे फास्टलेन पीपीवी कार्ड से अच्छा जो Vs सिजेरो का मैच था)
(इस हफ्ते का क्राउड़ काफी बेकार था)
(अगले हफ्ते रुसेव और जिंदर महल के फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप के लिए तैयार रहे)
(क्या गोल्डबर्ग और केविन ओवंस 205 लाइव के लिए लड़ रहे है?)
(गार्ड्स के बच्चे भी है)
(आपको भी रॉ ने काफी निराश किया)
(बैथ फोनिक्स को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के बाद जो वीडियो दिखाई, उसको देखकर लगता है हमारी उम्र हो गई)
(मेरे अलावा कोई और साशा बैंक्स Vs स्टेफनी मैकमैहन का मैच देखना चाहते है?)
(इस एक्टिंग को देखते हुए रॉलिंस अगले मरीन होंगे)