हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद WWE रॉ की शुरुआत गोल्डबर्ग ने की। गोल्डबर्ग प्रोमो कर रहे थे कि तभी ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन आ गए। दोनों के बीच बात हो रही थी कि तभी रूसेव की एंट्री हो गई। रूसेव गोल्डबर्ग को भला बुरा कहने लगे, उसके बाद उन्होंने गोल्डबर्ग के मुंह पर पंच मारा। जवाब ने गोल्डबर्ग ने रूसेव को जैकहैमर दिया और उसके बाद पॉल हेमन को स्पीयर का शिकार बनाया। WWE रॉ की शुरुआत और अंत सबसे अच्छा रहा। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना यूएस चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको के साथ हुआ। मैच अंत होने बाद जैरिको और ओवंस, रोमन को मारना लगे। रोमन रेंस को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस की एंट्री हुई और फैंस का रिस्पॉन्स जबरदस्त था। सैथ रॉलिंस द्वारा रोमन रेंस की मदद से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही हमें शील्ड फिर से देखने को मिल सकती है। ट्विटर पर शील्ड के फिर से रीयूनियन को लेकर लोगों ने काफी टवीट्स किए।
(इन दोनों को साथ देखकर बहुत अच्छा लगा)
(शो के आखिर में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों एक दूसरे को देखते रहे)
(जब पहली बार बेली का सामना डैना ब्रूक से नहीं हुआ)
(मुझे मेरे ही टैग टीम पार्टनर ने मैच में एलिमिनेट कर दिया। काफी बुरा महसूस हो रहा है)
(बिगकैस सबसे प्यारे काओबॉय लग रहे हैं)
(रॉ के शुरुआती सैगमेंट में रूसेव के साथ बहुत बुरा हुआ। ये रोल जिंदर महल को भी दिया जा सकता था)
(क्या WWE शील्ड को फिर से लाने वाली है)
(अच्छा मैच देने के लिए रोमन रेंस तुम्हारा शुक्रिया)