(फिन बैलर ने मनी इन द बैंक के लिए विरोधियों को खास संदेश दिया है। )
(ये ऑफिशियल है कि ये रॉ का इस साल का सबसे घटिया शो था। )
( सही है WWE को नए राइटर्स की जरुरत हैं, शायद इसलिए स्मैकडाउन अच्छी है। )
(रॉ हर हफ्ते बुरी से बुरी होते जा रही है। इस शो ने मेरे सिर में दर्द कर दिया।)
(अच्छा कॉल कर्ट एंगल का जो रॉलिंस-रेंस और जिंदर-इलायस का मैच रखा)
(एक और अच्छा रॉ का एपिसोड)
(बेकार शो था। )
(फिन बैलर और केविन ओवंस का मैच अच्छा हुआ। )
(अच्छा शो नहीं था। मेन इवेंट ठीक था लेकिन इतना बेहतर नहीं था। अब अगले हफ्ते फेटल 4वे मैच का इंतजार है। )
(रॉ ठीक थी लेकिन मेन इवेंट बेकार, उम्मीद है कि स्मैकडाउन अच्छी होगी।)
(चलो एक चीज तो रॉ में अच्छी हुई, रोमन रेंस की वापसी हो गई। )
(रॉ ठीक थी अब देखना होगा कि स्मैकडाउन कैसी होगी। )
(इलायस और जिंदर ने रेंस और सैथ रॉलिंस को हराया, MITB के लिए जिंदर को थोड़ी लय मिल गई। )