फास्टलेन से पहले अंतिम रॉ काफी शानदार रही। चौेकाने वाली चीजें यहां नजर आई। शो की शुरूआत रोमन रेंस ने की। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पूरी शो में डीन एंब्रोज को रीयूनियन के लिए मनाते हुए नजर आए और अंत में ऐसा हुआ भी। शील्ड का रीयूनियन फिर सो हो गया है। शील्ड का मैच भी फास्टलेन के लिए तय हो गया है। इसके अलावा कई शानदार मैच यहां पर हुए। शो काफी रोमांचक रहा।मेन इवेंट कहर बरपाने वाला था। स्टैफनी ने बैकी लिंच और शार्लेट के मैच का एलान कर दिया था। लेकिन मेन इवेंट में अचानक से रोंडा राउजी आ गई। रोंडा राउजी ने शार्लेट और बैकी लिंच पर अटैक कर दिया। खासतौर पर बैकी लिंच को रोंडा राउजी ने बुरी तरह पीट दिया। रोंडा राउजी का ये हील रूप काफी खतरनाक था। कुल मिलाकर कहा जाए तो फैंसं ने इस शो का पूरा मजा लिया। शो में कहीं भी बोरिंग नहीं था। फैंस काफी खुश नजर आए। ट्विटर पर फैंस ने अपनी शानदार प्रतिक्रियाएं दी। The band is back together! #TheShield stands tall on #RAW!@WWERomanReigns @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/ijUfrRYeK6— WWE (@WWE) March 5, 2019(शील्ड फिर बैक हो गई है।)i was cheering to see dean and roman hug each other on wwe chronicle but no 😑 #wwe #raw— Thámy 44-19 Warriors (@Thami_Albano) March 5, 2019(रोमन और डीन एंब्रोज के हग के लिए चिल्लाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं)This is Ronda, I want to see. Go girl.... kisck some ass #raw #WrestleMania— San #ReleaseTheSnyderCut (@itssan17) March 5, 2019(ये रोंडा राउजी है और ऐसे ही आगे जाओ)Seriously, Ronda Rousey being the bad guy finally is good. Her completely shitting on the division by saying what she said was not good. You can have more than one takeaway from that mess. #Raw— Sym (@symmering) March 5, 2019(बैड गॉय के तौर पर रोंडा राउजी अच्छी लग रही है। आगे जाकर वो कुछ और अच्छा कर सकती हैं।)Siiiiiii #TheShield #Raw ha regresado @WWE @wweespanol @WWERomanReigns @WWERollins @TheDeanAmbrose— Roy Stark (@CR14Mx) March 5, 2019(शील्ड का रीयूनियन शानदार।)Heel Ronda #RAW #RAWnda pic.twitter.com/8r18o3i6Xj— Levi Davis (@LeviDavis2019) March 5, 2019(हील रोंडा वाह)#RAW what if...Roman's gonna turn heel on Seth...in the middle of the match b/w Seth and Brock...?????????????Book it @WWE pic.twitter.com/brjdYgXi01— Abhinav (@_TheAbhinav) March 5, 2019(यदि रोमन हील टर्न सैथ के खिलाफ ले लेते तो और ये सैथ और ब्रॉक के बीच मैच में हो। इस तरह बुक करना चाहिए।)OMG!!! THE SHIELD REUNITE!!!#WWE #Raw reaction video below:👇👇👇https://t.co/BhSZcbBUgZ pic.twitter.com/FX9g83QJCk— Wrestling Daze (@Wrestlingdazeuk) March 5, 2019(ओह माय गॉड शील्ड का रीयूनियन)#Raw @WWE Shield is back!!!! @WWERollins @WWERomanReigns @TheDeanAmbrose— Jeffery Foster (@JFKHearts) March 5, 2019(शील्ड की वापसी शानदार हैं)Some good. Some bad on #RAW tonight. Wrestling actually looked better then the last couple of shows. Still several botched spots. Liked a lot of the angles. The women’s 3 way however frustrates me. Props to everyone for a good show overall.— OldBen (@benmilton) March 5, 2019(रॉ में कुछ अच्छा हुआ कुछ बुरा। कुल मिलाकर देखा जाए तो काफी शानदार ये थी।)AN AMAZING MOMENT. #RAW pic.twitter.com/BPYnUjVprw— zaira ︽✵︽ 4 DAYS TILL CAPTAIN MARVEL/ 34 / 53 (@coupdebanks) March 5, 2019(ये काफी अच्छा मोमेंट था। )I'm so happy that the Shield got back together! #RAW— Krystal52796 (@krystal52796) March 5, 2019(शील्ड की वापसी से काफी खुश हूं।)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं