पिछले हफ्ते के धमाकेदार एपिसोड के बाद इस हफ्ते भी मंडे नाइट रॉ का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। गोल्डबर्ग ने ना सिर्फ आज रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर से मैच के लिए हामी भारी, साथ ही में फास्टलेन पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के मैच का ऐलान भी हो गया। इसके अलावा रॉ के जनरल मैनेजर ने फास्टलेन पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच का ऐलान भी कर दिया। पिछले हफ्ते मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले समाओ जो ने इस हफ्ते रॉ के साथ कांट्रैक्ट साइन किया और साथ में मेन रोस्टर में उनका पहला मैच हुआ रोमन रेंस के साथ, जिनमें उन्होंने जीत दर्ज की। इसके अलावा शो में आज टैग टीम चैंपियनशिप और यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप भी दांव पर रही, हालांकि बाहरी दखल के कारण दोनों ही मैच में चैंपियनशिप रिटेन की गई। आइए नज़र डालिए इस धमाकेदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिया:
Congrats to the 1 and only Rock and Roll Express!!! @WWE #HallofFame 1 of greatest tag teams of all time.#ISmellMoney@RealRickyMorton
— Steve Austin (@steveaustinBSR) 7 February 2017
(महानतम टैग टीम में से एक रोक एंड रोल को हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए बधाई)
I'll see you all next week! #RAW — EMMA (@EmmaWWE) 7 February 2017
(मैं अगले हफ्ते रॉ में आऊँगी)
In 365 days Reigns has lost to: Orton, Wyatt, Joe, Rollins, Ambrose, Jericho, Balor, New Day, and Owens yet y'all still complain. Smh. #RAW
— EC 2017 (@Karriem15) 7 February 2017
(पिछले एक साल में रेंस, ऑर्टन, रॉलिंस, समाओ जो, ब्रे वायट, फिन बैलर से हारे हैं, फिर भी लोग शिकयात करते हैं)
IT'S OFFICIAL! Goldberg will challenge Kevin Owens for the WWE #UniversalChampionship at #WWEFastlane! #RAW #Goldberg pic.twitter.com/dNyzLVbA29 — Roman Reigns (@Roman_Empire_76) 7 February 2017
(फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ओवंस और गोल्डबर्ग आमने सामने होंगे)
It's official #WrestleMania #raw #goldberg #lesnar pic.twitter.com/uUpE7gilIn
— TRWC Attitude (@TRWC_Attitude) 7 February 2017
(रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और लैसनर का मैच पक्का हो गया हैं)
Continuing my journalistic #greatness, I've landed an exclusive interview for tonight's @WWE #RAW AND I'll share some breaking news. #TGMTEL — Austin Healy Aries (@AustinAries) 7 February 2017
(मैंने आज एक इंटरव्यू किया हैं, मैं जल्दी उसे शेयर करूंगा)
Headlining #Raw in his very first match and getting the pin on Roman Reigns. Not a bad night at all for Samoa Joe.
— Jason Solomon (@solomonster) 7 February 2017
(रॉ में अपने पहले ही मैच में रेंस को पिन करना, उससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती)
If you're not on notice already ... you should be. @SamoaJoe is exactly where he belongs... the main event of Monday Night #Raw. pic.twitter.com/QCLRaEoq2Y — Triple H (@TripleH) 7 February 2017
(समाओ जो को जहां होना चाहिए, वो वही हैं रॉ के मेन इवेंट में)
A Japanese man doing a German Suplex. if this was 1941 that would get nuclear heat #RAW
— WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) 7 February 2017
(एक जापानी जर्मन सुपेल्क्स दें रहा हैं, अच्छा है हम 1941 में नहीं है)
Festival of Friendship???
I'm assuming @JohnnyGargano and I are invited. #RAW — Tommaso Ciampa (@ProjectCiampa) 7 February 2017
(दोस्ती का सीजन चल रहा है? क्या मुझे और जॉनी को भी रॉ में बुलाया जाएगा?)
I found nothing Awesome in tonight's #Raw. Actually I've not watching it live . I'm afraid if I do, Absence of @WWERollins made me cry ?? https://t.co/ePPqH6TuMp — wweRawllins (@rajveertia) 7 February 2017
(मैं रॉ के लिए उत्साहित नहीं हूँ, क्योंकि मैं रॉलिंस को मिस कर रहा हूँ)
The DREAM WrestleMania main event is STILL alive for Owens and Jericho... #RAW https://t.co/klMYQmKQtp pic.twitter.com/tAj3Gu9DE8
— Steven Breech (@Steviebreech) 7 February 2017
(रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अभी भी जैरिको vs ओवंस का ड्रीम मैच देखने को मिल सकता हैं)