WWE Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाला गुस्सा

WWE Raw के एपिसोड पर फैंस ने निकाला गुस्सा
WWE Raw के एपिसोड पर फैंस ने निकाला गुस्सा

WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत बिग ई (Big e) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुनौती दी। शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और द उसोज़ ने साथ मिलकर काम किया और जीत भी दर्ज की।

Ad

इस बीच बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का शानदार सैगमेंट देखने को मिला और इसके अलावा भी कई एक्शन से भरपूर मैच देखे गए। मगर मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और रे मिस्टीरियो के मैच के बाद एडम पीयर्स के ऐलान से फैंस बहुत नाराज दिखाई पड़ रहे हैं। क्योंकि Survivor Series की टीम Raw से रे मिस्टीरियो को हटा दिया गया है। यहां देखिए इस हफ्ते Raw को फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है।

WWE Raw को फैंस से कैसी प्रतिक्रियाएं मिलीं:

Ad

"सच कहूं तो Raw का एपिसोड बहुत बेकार रहा। Survivor Series भी बहुत बेकार रहने वाला है।"

Ad

"Survivor Series का बिल्ड-अप बहुत ज्यादा बेकार रहा है।"

Ad

"सच कहूं तो WWE यूनिवर्स के लिए यही बेहतर होगा कि इस साल Survivor Series को रद्द कर दिया जाए।"

Ad

"इस तस्वीर को मैं हमेशा याद रखूंगा। लिव मॉर्गन द्वारा बैकी लिंच को 'Big Time Bitch' कहना मुझे बहुत पसंद आया। शार्लेट फ्लेयर को मॉर्गन से सीखना चाहिए कि अपने बोरिंग प्रोमोज़ को अनोखे तरीके से कैसे दिलचस्प बनाया जाए। मॉर्गन अभी अच्छा कर रही हैं।"

Ad

"बहुत बेकार बुकिंग। डॉमिनिक को इसलिए हटाया क्योंकि उन्होंने कभी कोई टाइटल नहीं जीता है, लेकिन लैश्ले ने जीता है। फिर भी उन्होंने रे मिस्टीरियो को हटाया, जिन्होंने कई टाइटल्स जीते हुए हैं और उन्हें ऑस्टिन थ्योरी से रिप्लेस किया है।"

Ad

"AEW किसी पीपीवी को बिल्ड करने के लिए काफी समय देती है। वो किसी सुपरस्टार को बिना किसी वजह नीचा नहीं दिखाते। अब WWE ने साबित कर दिया है कि उसे अपने प्रोडक्ट की कोई चिंता नहीं है। यहां ऐसी कोई चीज़ नहीं हो रही, जो फैंस को दिलचस्प लगे।"

Ad

"केविन ओवेंस का हील किरदार मुझे बहुत पसंद है। वो इसी किरदार में रहकर ही बिग ई से चैंपियनशिप जीत सकते हैं।"

"लिव मॉर्गन के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन अभी बैकी लिंच को चैंपियन बने रहना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications