Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। WWE ने इस एपिसोड में शानदार मैच और सैगमेंट्स बुक किए थे। पिछले हफ्ते की तरह यह एपिसोड भी बहुत तगड़ा साबित हुआ। इस शो की शुरुआत और अंत ने मुख्य रूप से फैंस का ध्यान खींचा है। इस एपिसोड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का फायर होना चर्चा का विषय रहा।साथ ही फैंस बेली और बैकी लिंच की स्टोरीलाइन को सही तरह से आगे नहीं बढ़ाने को लेकर थोड़े निराश थे। इलायस और सोलो सिकोआ का मैच भी प्रशंसकों को अच्छा लगा। हर एक फैन की शो को लेकर प्रतिक्रिया अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंNiceGuy Orion@mr_z2j#WWERaw was good today it was awesome to see 3 women’s matches and they were pretty good. I wish we got more of Bayley and Becky but oh well I’m sure we will see them more next week.#WWERaw was good today it was awesome to see 3 women’s matches and they were pretty good. I wish we got more of Bayley and Becky but oh well I’m sure we will see them more next week.(आज Raw का एपिसोड अच्छा था। तीन विमेंस मैचों को देखना शानदार रहा और यह सभी बहुत ज्यादा अच्छे थे। मुझे उम्मीद थी कि हमें बेली और बैकी लिंच की स्टोरीलाइन ज्यादा दिखाई जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि हमें आने वाले हफ्तों में इस बारे में ज्यादा पता चलेगा।)Wrestleview.com@wrestleviewVery good match with Rollins and Lashley. They did a really nice job building the anticipation for this throughout the night. Strong stuff. Good cliffhanger with Adam Pearce firing Lashley at the end of the match. I'm definitely interested to see what happens with that. #WWERawVery good match with Rollins and Lashley. They did a really nice job building the anticipation for this throughout the night. Strong stuff. Good cliffhanger with Adam Pearce firing Lashley at the end of the match. I'm definitely interested to see what happens with that. #WWERaw(सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला। उन्होंने पूरे शो के दौरान मैच को लेकर अच्छी तरह से हाइप तैयार की। काफी बढ़िया चीज़ देखने को मिली। मैच के बाद एडम पीयर्स का बॉबी लैश्ले को फायर करना अच्छा था। मैं जरूर यह देखने के लिए उत्साहित हूँ कि आगे इस चीज़ के साथ क्या होता है।)Chanel Cook@ccgamergirl94Good episode of #WWERaw on USA it wasn't too badGood episode of #WWERaw on USA it wasn't too bad(USA Network पर Raw का एक अच्छा एपिसोड देखने को मिला। यह उतना भी खराब नहीं था।)Ajaxterdam 💙❄️🇳🇱🇲🇦@Ajaxterdam1A very very good show #WWERawA very very good show #WWERaw(Raw का एक काफी अच्छा शो देखने को मिला।)Machi@Machig78A good match between Elias and solo that was and chaotic as well #WWERawA good match between Elias and solo that was 🔥 🔥 🔥 🔥 and chaotic as well #WWERaw(इलायस और सोलो सिकोआ के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला और यहां काफी धमाल भी मचा।)aundreyus@waundreyus2I give raw a 5 out of 10 because it was a ok show I love the look of asuka feel like we getting japan or nxt asuka dexter and Johnny segment was good but not much happen tonight tho #WWERawI give raw a 5 out of 10 because it was a ok show I love the look of asuka feel like we getting japan or nxt asuka dexter and Johnny segment was good but not much happen tonight tho #WWERaw(मैं Raw को 10 में से 5 अंक दूंगा क्योंकि यह ठीक शो था। मुझे ओस्का का लुक पसंद आया और ऐसा लगा कि हमें जापान या NXT वाली ओस्का देखने को मिल रही हैं। डेक्सटर लूमिस और जॉनी गार्गानो का सैगमेंट भी अच्छा था लेकिन Raw में ज्यादा कुछ नहीं हुआ।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।