WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। WWE ने इसे सही मायने में खास और यादगार बनाया। सभी प्रशंसक इस एपिसोड से काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए। WWE ने शो की शुरुआत और अंत को बढ़िया तरह से बुक किया। बीच में भी कई अच्छे मैच देखने को मिले। देखा जाए तो पूरा एपिसोड रोचक रहा।WWE ने कुछ जगहों पर थोड़ा निराश किया लेकिन ज्यादातर एपिसोड रोचक रहा। इस एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बिग ई का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन और WWE चैंपियन बनना रहा। हर एक प्रशंसक सिर्फ उसी विषय पर बात कर रहा है। ढेरों प्रशंसक इस चीज़ से काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए हैं।बिग ई हमेशा ही फैन फेवरेट रहे हैं। इसी वजह से उन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी जीत पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Big congratulations to @WWEBigE for winning the WWE TITLE!! You deserve this so much!! I'm jumping for joy!! #WWERaw pic.twitter.com/kLYDG6waBj— Christina Rivera (@Diva_Christina) September 14, 2021(बिग ई को WWE टाइटल जीतने पर बधाई!! तुम डिजर्व करते हो!! मैं खुशी के मारे कूद रही हूँ!!)The New Day should main event #WrestleMania in a triple threat one day for the WWE championship. No heels, just three friends who have managed to arrive at the same path. Xavier wins. They all hug to end the show. #WWERAW— Parth (@parthpande71) September 14, 2021(द न्यू डे को WrestleMania में एक बार WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लड़ना चाहिए। कोई हील नहीं, सिर्फ 3 दोस्त जो एक ही रास्ते पर आने में सफल हो गए। जेवियर की जीत हो। अंत में वो एक-दूसरे के गले मिलें।)With all of the excitement of tonight I don’t want to forget this man. An incredible athlete who had an incredible reign as WWE Champion. Something I never thought we’d get to see. Thank you @fightbobby #WWERaw pic.twitter.com/zqk9ay6P6w— XAVIER IS NEXT (@DeadManInc_) September 14, 2021(आज के सारे उत्साह के साथ मैं इस आदमी को नहीं भूलना चाहूंगा। एक जबरदस्त एथलीट जिसका WWE चैंपियन के रूप में जबरदस्त रन रहा। ऐसी चीज़ जो मैंने कभी नहीं सोची थी कि होगी। धन्यवाद बॉबी लैश्ले।)10/10 #WWERaw for me!!! 👏— ❤️‍🔥 Sonya/Mandy/Dakota stan 🤙 (@rosendevilletm) September 14, 2021(मेरे लिए Raw को 10 में से 10 अंक।)I truly hope that Big E winning the WWE Championship sets up The Bloodline VS New Day at Survivor Series. #WWERaw— Joey Brown - Brojefé 🇺🇸 (@IAmBrojefe) September 14, 2021(मैं उम्मीद करता हूँ कि बिग ई के WWE चैंपियन बनने से Survivor Series में द ब्लडलाइन vs न्यू डे देखने को मिलेगा।)Congratulations to @WWEBigE on becoming the new @WWE Champion tonight and so proud of you!! #RAW #WWE #WWERAW 🏆😍👍🏽❤️— Kaialis J. Bennings (@KaialisBennings) September 14, 2021(बिग ई को आज नया WWE चैंपियन बनने पर बधाई और मुझे तुम्हारे ऊपर गर्व है।)seeing everyone so happy for big e, makes me so so happy. ❤️❤️ #WWERaw— chey 🦋 (@womenswrestli17) September 14, 2021(सभी को बिग ई के लिए खुश देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है।)Man all this love pouring in for @WWEBigE is so dope! #WWERaw— Brittnee’ 💫 (@BeeRayJones) September 14, 2021(बिग ई को मिल रहा सारा प्यार काफी शानदार चीज़ है।)