WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। इस एपिसोड में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। Raw का पिछला एपिसोड बढ़िया था और इसी वजह से फैंस की उम्मीदें इस एपिसोड से बढ़ गई थी। देखा जाए तो WWE ने अपने फैंस को निराश नहीं किया। Raw की शुरुआत ही एक धमाकेदार सैगमेंट से देखने को मिली।बॉबी लैश्ले के लिए बड़ी चुनौती सामने आई। इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन जारी रही। लिव मॉर्गन और बैकी लिंच की दुश्मनी को WWE ने आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया। Raw के इस एपिसोड में बॉबी लैश्ले का प्रदर्शन सबसे जबरदस्त रहा। इसके अलावा अन्य सुपरस्टार्स ने भी अपनी-अपनी स्टोरीलाइंस में जबरदस्त काम किया।Raw के एपिसोड में कई अलग-अलग स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। हालांकि, ज्यादातर फैंस के बीच मेन इवेंट मैच चर्चा का विषय था। बॉबी लैश्ले की जीत से फैंस खुश दिखाई दिए और कई लोगों ने Raw की तारीफ की। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालने वाले हैं।WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं(phillyboy)North🙏🏾@philly215bullThat fatal 4 way at #WWEDay1 is gonna be 🔥🔥 #WWERaw9:36 AM · Dec 14, 2021That fatal 4 way at #WWEDay1 is gonna be 🔥🔥 #WWERaw(WWE Day 1 पीपीवी में होने वाला फैटल 4 वे मैच जरूर धमाकेदार रहने वाला है।)Dorathea@Dorathe09794109#WWERAW was pretty good tonight!!!9:35 AM · Dec 14, 2021#WWERAW was pretty good tonight!!!(Raw का एपिसोड आज काफी बढ़िया था।)Darren Bongiovanni@hbkid718Ends a fun #WWERAW. I loved the running storyline of @fightbobby's trying to get into #WWEDay1. All of the matches were good to great except for Ripley VS Zelina. All of the promos were good except for Vince & Theory. My favorite match was the main event. #DBWL9:35 AM · Dec 14, 20211Ends a fun #WWERAW. I loved the running storyline of @fightbobby's trying to get into #WWEDay1. All of the matches were good to great except for Ripley VS Zelina. All of the promos were good except for Vince & Theory. My favorite match was the main event. #DBWL(Raw के बढ़िया एपिसोड का अंत हुआ। मुझे बॉबी लैश्ले की Day 1 में शामिल होने की स्टोरीलाइन पसंद आई। रिया रिप्ली और क्वीन जेलिना के मैच के अलावा सभी मैच शानदार थे। विंस मैकमैहन और ऑस्टिन थ्योरी के प्रोमो के अलावा सभी बढ़िया था। मेरा पसंदीदा मैच मेन इवेंट से आया।)🌟𝓛𝓮𝓰𝓲𝓽 𝓛𝔂𝓷𝓬𝓱 𝓑𝓵𝓲𝓼𝓼𝓕𝓾𝓵 Empire @legitlynchBLiss#WWERaw WAS GOOD 🔥!9:32 AM · Dec 14, 20211#WWERaw WAS GOOD 🔥!(Raw का एपिसोड अच्छा था।)‼️STOP ATTACKING WRESTLERS‼️@UareMidThis match is gonna a certified BANGER. #WWERaw9:34 AM · Dec 14, 202121This match is gonna a certified BANGER. #WWERaw https://t.co/nidRX65nqp(यह मैच सही मायने में धमाकेदार होने वाला है।)Chanel Cook@ccookgamergirl#WWERaw on @USA_Network tonight was ok9:33 AM · Dec 14, 20211#WWERaw on @USA_Network tonight was ok(USA Network पर आज का Raw का एपिसोड ठीक रहा।)Gamma837@Gamma837Pretty decent Raw tonight! Not a fan of the distraction wins but other than that, pretty well. Can’t wait for next week. #WWERaw9:33 AM · Dec 14, 20211Pretty decent Raw tonight! Not a fan of the distraction wins but other than that, pretty well. Can’t wait for next week. #WWERaw(आज का Raw का एपिसोड काफी शानदार रहा! मुझे डिस्ट्रेक्शन से मिलने वाली जीत पसंद नहीं है लेकिन इसके अलावा सभी चीज़ें काफी बढ़िया थी। मैं अगले हफ्ते का इंतजार नहीं कर सकता।)