Raw के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस ने WWE की तारीफों के बांधे पुल, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड फैंस को पसंद आया
WWE Raw का एपिसोड फैंस को पसंद आया

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार साबित हुआ। WWE ने इस शो में जबरदस्त चीज़ें बुक करके इसे यादगार बनाया। फैंस को यह एपिसोड पसंद आया। कई लोगों ने शो की जमकर तारीफ की। शो में कई ऐसी चीज़ें थी, जिनकी तारीफ बनती थी। ट्रिपल एच (Triple H) ने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का ऐलान किया।

मेन इवेंट में हुए बैड बनी के मैच के ऐलान से फैंस खुश नज़र आए। साथ ही द ब्लडलाइन के सैगमेंट्स और कोडी रोड्स के धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर भी फैंस खुश दिखे। फैंस ने WWE की तारीफों के पुल बांधे। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Overall good episode of #WWERaw going into the draft. The bloodline segments delivered. The women’s tag match delivered. The new title announcement delivered.Wooaahdy Rhodes delivered. Seth promo delivered. No complaints.

(कुल मिलाकर Draft से पहले Raw का एपिसोड अच्छा एपिसोड था। द ब्लडलाइन के सैगमेंट्स, विमेंस टैग टीम मैच, नए टाइटल की घोषणा, कोडी रोड्स का प्रदर्शन और सैथ रॉलिंस के प्रोमो ने सभी को प्रभावित किया। कोई शिकायत नहीं है।)

#WWERaw was actually really entertaining! I was surprised at how good the booking was 🫶🏼

(Raw का एपिसोड असल में काफी मनोरंजक था। मैं यह देखकर चौंक गया था कि बुकिंग इतनी अच्छी कैसे थी।)

Cody Rhodes beats Finn Balor in a BANGER #WWERaw https://t.co/F2QC1iV0sl

(कोडी रोड्स ने फिन बैलर को एक धमाकेदार मैच में हराया।)

Bad Bunny vs Damian Priest in a street fight at Backlash... THIS IS GONNA BE GOOD#WWERaw https://t.co/leDdRalSvl

(बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट के बीच Backlash 2023 में स्ट्रीट फाइट मैच होगा। यह काफी ज्यादा अच्छा रहने वाला है।)

#WWERaw was actually good tonight, new title looking fine! Good matches across the board, even Ali getting a W, good back stage segments, good woman’s match! (Tho could probably do more than 1 woman’s match in the 3 hours), loving the LWO replacing del phantasma completely, 8/10

(Raw का एपिसोड असल में अच्छा था। नया टाइटल बढ़िया दिखता है! पूरे शो में अच्छे मैच देखने को मिले, यहां तक कि मुस्तफा अली को भी जीत मिली। शानदार बैकस्टेज सैगमेंट्स और अच्छा विमेंस मैच देखने को मिला, जिनकी संख्या 3 घंटे के शो में बढ़ाई जा सकती है क्योंकि एक ही मुकाबला देखने को मिला। मुझे LWO का लिगाडो डेल फैंटासमा की जगह लेना पसंद आया। इस शो को 10 में से 8 अंक मिलेंगे।)

@ArcherOfInfamy needs to be praised for that.. he made @sanbenito look good! 👏🏽👏🏽👏🏽💯#WWERaw

(डेमियन प्रीस्ट की तारीफ बनती है क्योंकि उन्होंने बैड बनी को अच्छा दिखाया।)

Tonight was pretty damn good imo. Lots of great story progression tonight. It's so nice to see a new world title after all these years. The Draft feels fresh and more important than it has felt in YEARS. Smackdown gonna be 🔥.#WWERaw

(मेरे अनुसार इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया था। कई सारी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। इतने सालों बाद एक नया वर्ल्ड टाइटल देखना अच्छा रहा। Draft सालों बाद काफी फ्रेश और ज्यादा महत्वपूर्ण महसूस हो रहा है। SmackDown का एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है।)

Bloodline story is cinema #WWERaw

(द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन सिनेमा की तरह है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment