WWE Raw के धमाकेदार मेन इवेंट और शानदार एपिसोड को लेकर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw का मेन इवेंट बेहतरीन रहा
WWE Raw का मेन इवेंट बेहतरीन रहा

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। पेबैक (Payback 2023) उम्मीदों से बेहतर रहा था और ऐसे में फैंस की उम्मीदें रेड ब्रांड के शो से भी बहुत ज्यादा थी। इस एपिसोड में मेन इवेंट मैच मुख्य रूप से फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आया। गुंथर (Gunther) और चैड गेबल (Chad Gable) की जमकर तारीफ देखने को मिली।

कुल मिलाकर पूरा एपिसोड ही चर्चा का विषय रहा। फैंस ने कुछ मामलों में WWE की जमकर तारीफ की लेकिन कुछ जगहों पर थोड़ी निराशा भी देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालने वाले हैं।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(गुंथर vs चैड गेबल काफी शानदार रहा। यह WWE में टीवी पर लंबे समय में हुए सबसे अच्छे मैचों में से एक था। मैच के दौरान दो लंबे ब्रेक आने के बावजूद यह शानदार था। गुंथर इतिहास के सबसे महान स्टार्स में से एक हैं लेकिन चैड गेबल भी बहुत अच्छे हैं।)

(Raw का एपिसोड ठीक रहा। मेरे हिसाब से इसे 7 अंक मिलेंगे। कई सारी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया और कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। मेन इवेंट प्रेडिटेबल था लेकिन बहुत शानदार रहा। ज़ोई स्टार्क vs शेना बैज़लर मैच भी बहुत बढ़िया था।)

(कुल मिलाकर Raw का एपिसोड ठीक ठाक रहा। मेन इवेंट में हुए आईसी टाइटल मैच के अलावा शो में कई अच्छे पल देखने को मिले। कुछ ऐसे मोमेंट्स भी थे, जो बकवास थे। द मिज़ के सैगमेंट से मेरा बहुत मनोरंजन हुआ। मैं इसे 7.5 अंक दूंगा और इसका मुख्य कारण गुंथर vs चैड गेबल मैच है।)

(मैं Raw को 10 में से 6 अंक दूंगा क्योंकि यह अच्छा शो था। मेन इवेंट शानदार था। गेबल जीत के करीब थे लेकिन मुझे लगता है कि गुंथर अगले साल तक टाइटल अपने पास रखेंगे।)

(Raw का एपिसोड अच्छा था। गुंथर ने चैड गेबल को मेन इवेंट में हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को एक शानदार मैच में रिटेन किया। इस जीत के साथ गुंथर मुख्य रूप से हॉन्की टॉन्क मैन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now