WWE Raw के शानदार एपिसोड को लेकर फैंस के बीच मचा बवाल, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

Ujjaval
WWE Raw में कुछ बड़ी चीज़ें भी देखने को मिली
WWE Raw में कुछ बड़ी चीज़ें भी देखने को मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत रोचक रहा। WWE ने इस शो में अच्छे मैच बुक किए और सैगमेंट्स भी देखने लायक साबित हुआ। कहा जा सकता है कि WWE ने शो को देखने लायक बनाने की पूरी कोशिश की है। इस एपिसोड को लेकर हर एक फैन की प्रतिक्रियाएं अलग रही।

सभी को यह शो बहुत पसंद आया। कई लोग डैमेज कंट्रोल के प्रदर्शन से खुश थे वहीं कुछ फैंस को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच पसंद आया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ब्लडलाइन के बीच बैकस्टेज सैगमेंट भी चर्चा का विषय था। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

I wasn’t looking forward to #WWERaw at all tonight and just started watching it like an hour in on delay, but it hooked me. Really good, meaningful, well-constructed go home show. Made every match matter. Won’t be watching #ExtremeRules live but will catch it ASAP.

(मैं आज Raw के एपिसोड के लिए बिल्कुल भी उत्साहित नहीं था और मैंने इसे एक घंटे के बाद देखना शुरू किया और इसने मेरा ध्यान खींच लिया। यह एक अच्छा और बढ़िया तरह से आगे बढ़ाया गया गो होम शो था। इसने हर एक मैच को खास बनाया। मैं Extreme Rules लाइव नहीं देख पाउँगा लेकिन इसे बाद में जल्द से जल्द देखूंगा।)

pretty good episode of #WWERaw loved the ending it really helped #DamageCTRL look like a huge threat to @BiancaBelairWWE and the women's division can't wait for #ExtremeRules on Saturday

(Raw का यह एपिसोड काफी बढ़िया था। मुझे अंत पसंद आया। इसने डैमेज कंट्रोल को बियांका ब्लेयर और विमेंस डिवीजन के लिए एक बड़े खतरे के रूप में दिखने में मदद की। मैं Extreme Rules के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)

Lashley vs Ali was such a great match! Loving how good #WWERaw is these days. And Rollins stomping everyone = fantastic!

(बॉबी लैश्ले vs मुस्तफा अली काफी अच्छा मैच था! मुझे यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आजकल Raw के एपिसोड जबरदस्त साबित हो रहे हैं। सैथ रॉलिंस का सभी को स्टॉम्प लगाना शानदार था।)

Mustafa Ali v Bobby Lashley killed it tonight.Ali proving tonight once again why he should be on TV more often, compelled and made every moment matter!Good. Shit.#WWERAW

(मुस्तफा अली vs बॉबी लैश्ले ने आज प्रभावित किया। अली ने आज फिर साबित किया कि क्यों उन्हें टीवी पर ज्यादा नज़र आना चाहिए। उन्होंने अच्छा काम किया और उन्होंने हर एक पल को खास बनाया। यह बहुत अच्छी चीज़ है।)

DC has a pretty decent promo #WWERaw

(डेनियल कॉर्मियर ने काफी बढ़िया प्रोमो कट किया।)

The backstage segment between Street Profits & The Bloodline was good. More of That please. #wweraw

(स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द ब्लडलाइन के बीच बैकस्टेज सैगमेंट काफी अच्छा था। इस तरह के सैगमेंट कृपया फिर लेकर आइए।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment