"मैं काफी शॉक हूँ"- WWE Raw के जबरदस्त एपिसोड के बाद ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा
WWE Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक रहा। WWE ने 2023 के दूसरे एपिसोड को अच्छे मैचों और सैगमेंट्स द्वारा खास बनाया। कंपनी ने यहां रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट के लिए हाइप बनाने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया।

कुछ मुकाबले रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त भी रहे। यह शो फैंस को बहुत पसंद आया। कई लोगों ने पूरे एपिसोड की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों को चुनिंदा सैगमेंट्स अच्छे लगे। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

#WWERaw was pretty good tonight

(WWE Raw का एपिसोड आज काफी अच्छा रहा।)

Good show tonight. That tag team turmoil match was very good. I'm shocked the Judgement Day won. #WWERaw

(आज एक बढ़िया शो देखने को मिला। टैग टीम टर्मोइल मैच काफी अच्छा था। मैं काफी शॉक हूँ कि जजमेंट डे की जीत हुई।)

That was a good #WWERaw I don’t want the Triple H era to end.

(यह Raw का एपिसोड अच्छा था। मैं ट्रिपल एच के एरा को खत्म नहीं होते हुए देखना चाहता।)

#WWERaw already starting off good! Glad KO beat Corbin

(WWE Raw की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई! काफी खुश हूँ कि केविन ओवेंस ने बैरन कॉर्बिन को हरा दिया।)

Good start to the show with Baron Corbin vs Kevin Owens then #TheBloodline making an appearance was good. #WWERAW

(केविन ओवेंस vs बैरन कॉर्बिन मैच के साथ शो की शानदार शुरुआत हुई। द ब्लडलाइन का भी नज़र आना बढ़िया था।)

Uncle Howdy showing up during Alexa’s promo. Things are getting good! #WWERaw

(Uncle Howdy, एलेक्सा ब्लिस के प्रोमो के दौरान नज़र आए। चीज़ें अब बेहतर होती जा रही हैं।)

Good promo from Alexa Bliss #WWERaw

(एलेक्सा ब्लिस की ओर से अच्छा प्रोमो देखने को मिला।)

Good match between Bayley and Mia Yim #WWERaw

(बेली और मिया यिम के बीच शानदार मैच हुआ।)

Bayley beats Mia good match but it could have gone longer #WWERaw

(बेली ने मिया यिम को एक अच्छे मुकाबले में हराया, लेकिन यह थोड़ा लंबा चलना चाहिए था।)

@RheaRipley_WWE looked dominant as she should. There's your Royal Rumble winner!!! #WWERAW

(रिया रिप्ली आज उसी तरह डॉमिनेंट नज़र आईं, जैसा उन्हें होना चाहिए। यह अगली Royal Rumble विजेता हैं।)

Solo Sikoa Defeats Dolph Ziggler, Good Match!Still undefeated on the Main Roster I’m glad he’s using the Samoan Spike!🔥 #WWERAW https://t.co/N3ppGOLHwy

(सोलो सिकोआ ने डॉल्फ ज़िगलर को हराया। यह बढ़िया मैच रहा। वो अभी भी मेन रोस्टर पर अनडिफिटेड हैं। मैं काफी खुश हूँ कि वो समोअन स्पाइक मूव का इस्तेमाल करते हैं।)

Solo Sikoa beats Ziggler in a pretty good match! #WWERAW

(सोलो सिकोआ ने डॉल्फ ज़िगलर को काफी शानदार मैच में हराया।)

It’s good to see Dominik! #WWERAW

(डॉमिनिक मिस्टीरियो को वापस देखकर अच्छा लगा।)

Well, color me surprised. That Tag Team Turmoil was really damn good. The Judgment Day was phenomenal throughout. Rhea Ripley was tremendous at ringside. #WWERaw

(यह टैग टीम टर्मोइल मैच काफी अच्छा था। जजमेंट डे ने पूरे मैच में अच्छा बेहतरीन किया। रिया रिप्ली ने रिंगसाइड पर बहुत बढ़िया काम किया।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment