Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा रहा। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में काफी रोचक मैच हुए थे। इसके अलावा सैगमेंट्स ने भी फैंस को प्रभावित किया। हमेशा की तरह ट्रिपल एच (Triple H) को Raw के एपिसोड के लिए क्रेडिट दिया गया। वो धीरे-धीरे Raw को पहले की तरह धमाकेदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस शो में मैचों की क्वालिटी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। WWE ने शो के दौरान कई जबरदस्त सिंगल्स मैच तय किए। सभी की प्रतिक्रिया शो को लेकर थोड़ी अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालेंगे। WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंDJ WIZKEL - The Biggest Dj No One Knows 🧡@Dj_WizkelEvery match tonight was banger #WWERaw1Every match tonight was banger #WWERaw(Raw में आज हर एक मैच धमाकेदार था।)Not So Good Ol’ JR@WWEJimRoss#WWERaw has felt so real once again, tonight. @TripleH doing the biz proper. Great promos that don’t feel forced. Great matches. Great video packages. Great storytelling. Great behind the scenes stories happening during promos/matches. Sauce it!3#WWERaw has felt so real once again, tonight. @TripleH doing the biz proper. Great promos that don’t feel forced. Great matches. Great video packages. Great storytelling. Great behind the scenes stories happening during promos/matches. Sauce it!(आज Raw का एपिसोड एक बार फिर असली लगने लगा है। ट्रिपल एच काफी अच्छा काम कर रहे हैं। अच्छे प्रोमो देखने को मिल रहे हैं और ऐसा नहीं लग रहा है कि कुछ जानबूझकर बोला जा रहा है। अच्छे मैच, वीडियो पैकेज और स्टोरीटेलिंग देखने को मिल रही है। प्रोमो और मैचों के दौरान पीछे चल रही कहानी शानदार रही है।)FADE ⓿@FadeAwayLeBron@WWE Kevin Owens & Drew segment & match banger Lashley and Aj banger Theory and Ziggler banger1063@WWE Kevin Owens & Drew segment & match banger Lashley and Aj banger Theory and Ziggler banger https://t.co/8DdqeC0rEn(केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच और सैगमेंट, बॉबी लैश्ले vs एजे स्टाइल्स, थ्योरी vs ज़िगलर तीनों धमाकेदार थे।)Anderson@ZombieSaurusX@WWE KO vs Drew should have been the main event. Dolph vs Theory was alright but 🤷‍♂️ I didn’t care.41@WWE KO vs Drew should have been the main event. Dolph vs Theory was alright but 🤷‍♂️ I didn’t care.(केविन ओवेंस vs ड्रू मैकइंटायर को मेन इवेंट में होना चाहिए था। डॉल्फ ज़िगलर vs थ्योरी भी ठीक था लेकिन मुझे उसकी परवाह नहीं है।)Legit_Boss36@SashaMania36@WWE Pretty good show tonight. Drew Mcintyre and KO stole the show, but AJ and Bobby Lashley also had a pretty good match as well. HHH is doing a hell of job booking. WWE is redhot right now.2@WWE Pretty good show tonight. Drew Mcintyre and KO stole the show, but AJ and Bobby Lashley also had a pretty good match as well. HHH is doing a hell of job booking. WWE is redhot right now.(आज काफी अच्छा शो देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस ने शो में फैंस का दिल जीता लेकिन एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले के बीच भी काफी अच्छा मैच देखने को मिला। ट्रिपल एच बुकिंग को लेकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं। WWE इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।)Dylan Pérez@DylanPrez8@WWE Delicious!!! A great New era is cooking!!! Thank you HHH3@WWE Delicious!!! A great New era is cooking!!! Thank you HHH💚☝ https://t.co/2CVcngL8ue(काफी अच्छा! एक नया एरा तैयार हो रहा है! धन्यवाद ट्रिपल एच!)The Midnight Android🤖🦾@MaskedRyder@WWE Great show tonight4@WWE Great show tonight(आज का शो बढ़िया था।)TeddyBoy 🇨🇦@TeddyBoy897@WWE Definitely a great show tonight! Felt like a PPV! Lots of great match ups my top one bobby vs aj styles for the us title ! And i cant wait toll next week #WWERaw #WWEToronto!2@WWE Definitely a great show tonight! Felt like a PPV! Lots of great match ups my top one bobby vs aj styles for the us title ! And i cant wait toll next week #WWERaw #WWEToronto!(जरूर आज एक अच्छा शो देखने को मिला। यह एक प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह महसूस हुआ। काफी सारे बढ़िया मैच देखने को मिले लेकिन सबसे अच्छा यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए बॉबी लैश्ले vs एजे स्टाइल्स रहा। मैं अगले हफ्ते का इंतजार नहीं कर सकता।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।