Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। इस शो द्वारा एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के लिए हाइप बनाई गई। कुछ सैगमेंट्स बहुत ही अच्छे रहे और मैचों ने भी फैंस का दिल जीता। फैंस के बीच पूरा एपिसोड ही चर्चा का विषय रहा।यह एपिसोड प्रशंसकों को खूब पसंद आया। यहां मेन इवेंट मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा फैंस ने कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के सैगमेंट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर चर्चा करने वाले हैं। WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंNiceGuy Orion@mr_z2jThat was a great main event Becky,Bayley,and Bianca all did fantastic and I’m not sad cause Bianca winning was pretty obvious. Overall a really good #WWERawThat was a great main event Becky,Bayley,and Bianca all did fantastic and I’m not sad cause Bianca winning was pretty obvious. Overall a really good #WWERaw(यह एक शानदार मेन इवेंट था। बैकी लिंच, बेली और बियांका ब्लेयर तीनों ने मिलकर काम किया और मैं निराश नहीं हूँ क्योकि बियांका ब्लेयर की जीत लगभग तय थी। कुल मिलाकर काफी अच्छा शो देखने को मिला।)𝙈𝙖𝙧𝙘𝙤𝙨 ✟ (𝐅𝐀𝐍 𝐀𝐂𝐂𝐎𝐔𝐍𝐓)@WWEFan007__Fun match overall and a overall good raw episode. #WWERaw5Fun match overall and a overall good raw episode. #WWERaw(मेन इवेंट में मनोरंजक मैच देखने को मिला और कुल मिलाकर Raw का एपिसोड अच्छा था।)Tired Man@VeryTired111#WWERaw was overall a really good, maybe even very good, show tonight. Definitely felt like the go-home to a PPV. A few things here and there that didn't stick but mostly good or great segments, and a really hot Brooklyn crowd. First hour was especially excellent.#WWERaw was overall a really good, maybe even very good, show tonight. Definitely felt like the go-home to a PPV. A few things here and there that didn't stick but mostly good or great segments, and a really hot Brooklyn crowd. First hour was especially excellent.(Raw का एपिसोड कुल मिलाकर काफी अच्छा था। शायद आज और अच्छा शो हो सकता था। यह एक प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए गो होम शो की तरह ही महसूस हुआ था। कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कई चीज़ें पसंद नहीं आई लेकिन ज्यादातर अच्छे सैगमेंट्स देखने को मिले और ब्रुकलिन का क्राउड भी काफी शानदार था। खासकर शो का पहला घंटा बेहतरीन रहा।)Cenation - WWE Guy@CenationMarian1The Champ. Bianca BelAir Beats Becky & Bayley What a good match #WWERaw4The Champ. Bianca BelAir Beats Becky & Bayley What a good match 👀🔥 #WWERaw https://t.co/abWWUtyyxa(बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच और बेली को हरा दिया है। क्या शानदार मैच देखने को मिला!)aundreyus@waundreyus2I give raw a 6 out of 10 because it was a great show the cody and Sami segment was great the main event was good Bianca Belair winning was the right call #wwerawI give raw a 6 out of 10 because it was a great show the cody and Sami segment was great the main event was good Bianca Belair winning was the right call #wweraw(मैं Raw को 10 में से 6 अंक दूंगा क्योंकि यह शानदार शो था। कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन का सैगमेंट बढ़िया था। मेन इवेंट मैच अच्छा था। बियांका ब्लेयर का जीतना ही सही निर्णय था।)𝔡𝔞𝔯𝔨𝔬 𝔥𝔦𝔤𝔥𝔯𝔬𝔩𝔩𝔢𝔯@hayward_azraelRaw was good!7/10.#WWERawRaw was good!7/10.#WWERaw(Raw का एपिसोड अच्छा था। इसे 10 में से 7 अंक मिलेंगे।)TheSCRamblings@TheSCRamblingsThe craziest thing about this Cody/Sami/Roman thing is that I know, deep down in my heart, it's gonna be Cody vs Roman at mania. But they've all been so good, Im actually starting to believe...Believe there's a chance... #WWERaw1The craziest thing about this Cody/Sami/Roman thing is that I know, deep down in my heart, it's gonna be Cody vs Roman at mania. But they've all been so good, Im actually starting to believe...Believe there's a chance... #WWERaw(कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन में सबसे जबरदस्त बात यह है कि मुझे पता है कि कोडी रोड्स vs रोमन रेंस WrestleMania 39 में होने वाला है। हालांकि, वो सभी इतना अच्छा काम कर रहे हैं कि मुझे अब यकीन होने लगा है कि सैमी ज़ेन जीत सकते हैं। मुझे यकीन होने लगा है कि अभी भी मौका है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।