WWE फैंस ने Veer Mahaan की तारीफों के बांधे पुल, Roman Reigns को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड सही मायने में जबरदस्त रहा
WWE Raw का एपिसोड सही मायने में जबरदस्त रहा

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने इस शो में रोचक मैचों का आयोजन किया था वहीं कुछ सैगमेंट्स भी देखने लायक रहे। WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट के लिए हाइप बनाने की पूरी कोशिश की। इस एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आए थे लेकिन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की कमी जरूर खली।

Raw के एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रिडल और रोमन रेंस रहे। दरअसल, दोनों के मैच में शर्त को जोड़ा गया और ढेरों फैंस की इसे लेकर प्रतिक्रिया आई। इसके अलावा फैंस वीर महान के प्रदर्शन से खुश दिखाई दिए। इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालने वाले हैं।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(अगर रिडल को रोमन रेंस पर जीत नहीं मिली तो वो ट्राइबल चीफ के चैंपियन रहते हुए अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे। शो की शुरुआत करने का यह अच्छा तरीका था।)

(Raw की शुरुआत करने के लिए रोमन रेंस और रिडल के बीच SmackDown में होने वाले बड़े मैच को हाइप करने का सैगमेंट अच्छा रहा। पॉल हेमन को यहां देखना एक बढ़िया सरप्राइज रहा।)

(मुझे यह निर्णय पसंद आया। मैं रिडल की इसी साइड को देखने का इंतजार कर रही थीं। रिडल काफी गुस्से में थे और मैं इसके लिए तैयार हूँ।)

(आज आखिर वीर महान को रे मिस्टीरियो खिलाफ असली प्रतियोगिता मिली। मैं बचपन से रे मिस्टीरियो का फैन रहा हूँ लेकिन जब भारत से कोई व्यक्ति आकर सभी WWE सुपरस्टार्स को डॉल की तरह संभालता है तो अच्छा लगता है। WWE ने वीर महान के अंदर भविष्य का वर्ल्ड चैंपियन तैयार कर दिया है।)

(अप्रैल से वीर महान के नाम इतनी क्लीन जीत है जितनी रोमन रेंस ने पिछले कुछ सालों में हासिल नहीं की।)

(मैं बताना चाहता हूँ कि आज वीर महान ने साल की 16वीं जीत हासिल की।)

(यह काफी बढ़िया चीज़ रही। मैं इस टीम को ज्यादा से ज्यादा देखना चाहता हूँ।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now