रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। WWE ने कुछ जबरदस्त चीज़ें बुक की। Raw की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) ने की। इसके अलावा कीथ ली (Keith Lee) और गोल्डबर्ग (Goldberg) की भी चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। मेन इवेंट में निकी एश (Nikki A.S.H) ने Raw विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके अलावा NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का डेब्यू भी हुआ।Raw का यह एपिसोड फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय रहा। अमूमन रेड ब्रांड का एपिसोड उतना खास नहीं रहता है। हालांकि, Raw के इस एपिसोड को WWE ने खास बनाने की कोशिश की। हर एक फैन की Raw को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। कुछ लोगों को एपिसोड पसंद आया वहीं कुछ निराश दिखाई दिए। खैर, आइए Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Congratulations! @NikkiCrossWWE You deserve it 🎉🎊#WWE #WWERaw https://t.co/ii7dIu6OSD— Diego Herrera (@DiegoDragon_HG) July 20, 2021(बधाई! आप यह डिजर्व करती हैं।)@NikkiCrossWWE congrats !!!!!!!!! Finally ! I loved crazy Nikki in NXT. Not really into the súper héroe but knowing that Nikki cross is finally champion makes me happy #wweraw— Brandon Romero (@BrandonJRomero_) July 20, 2021(निकी क्रॉस को बधाई!!!!! आखिर! मुझे NXT में क्रेजी निकी पसंद थीं। मुझे सुपर हीरो वाली चीज़ में इतनी रूचि नहीं है लेकिन यह जानकार खुशी हुई कि निकी क्रॉस आखिर चैंपियन हैं।)Congrats @NikkiCrossWWE #MITB #NewRAWWomensChampion #WWERAW #Dallas pic.twitter.com/WqK8K9mPf6— Jay (@ManWithAPlan92) July 20, 2021(निकी क्रॉस को बधाई।)we all know how much NIKKI wanted this!!! I feel so happy 🥰 congratulations Nikki 🦋⚡ #WWERaw @NikkiCrossWWE 📸 - @kimberlasskick 💕 pic.twitter.com/nrosAYPzBf— Gustavo 🦋⚡ (@Guh_sttavo) July 20, 2021(हम सभी को पता है कि निकी क्रॉस इसे कितना चाहती थीं!! मैं काफी खुश हूँ। निकी को बधाई।)Decent #WWERaw tonight, but I'm personally getting tired of people getting automatic title shots, even after losing one during their last time around.I'm looking at you, @Goldberg . Much respect, but what happened to earning things? This is why I hardly watch @WWE anymore...— Robert/Dahweirdacus (@Dahweirdacus) July 20, 2021(Raw का एपिसोड ठीक रहा लेकिन मैं लोगों को सीधा टाइटल शॉट मिलते हुए देखकर थक गया हूँ, उस वक्त भी जब वो पिछली बार हार गए थे। मैं तुम्हारी ओर देख रखा हूँ गोल्डबर्ग। आपके लिए काफी सम्मान, लेकिन चीज़ों को कमाने की बात कहाँ गई? इस वजह से मैं अब कभी-कभी WWE देखता हूँ।)We tired of Goldberg and his 2-3 moves #WWERaw— 🆃🅼🅰🅽⚜️ (@504Tman) July 20, 2021(हम गोल्डबर्ग और उनके 2-3 मूव्स से थक चुके हैं।)Goldberg is back. And honestly...I don't know how to feel about it. #WWERaw— Damien Jamar ♌™️ (@DamienJamar336) July 20, 2021(गोल्डबर्ग वापस आ चुके हैं। और ईमानदारी से बताऊं तो मुझे पता नहीं कि इसके बारे में कैसा महसूस करना चाहिए।)Wrestling just feels different when John Cena’s involved. #WWERaw— Jordan Davies (@jordandavies09) July 20, 2021(जब जॉन सीना शामिल हो जाते हैं तो रेसलिंग अलग तरीके से महसूस होती है।)In the Span of 24 hours We got:- John Cena returns - Nikki Cashed in on Charlotte to become RAW Women’s ChampionThis is Crazy#WWERaw— 👑𝓑𝓻𝓲𝓪𝓷❤️#CENASZN (@HeelBrianx) July 20, 2021(24 घंटे के अंतराल में हमें जॉन सीना की वापसी देखने को मिली। निकी क्रॉस ने शार्लेट पर कैश-इन करके Raw विमेंस चैंपियनशिप जीती। यह काफी जबरदस्त है।)Matt Riddle and John Cena just made my day with that opening segment! #WWERaw— Blaine (@BCMendoza) July 20, 2021(मैट रिडल और जॉन सीना ने इस शुरुआती सैगमेंट के साथ मेरा दिन बना दिया!)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!