WWE Raw में दिग्गज की बड़ी जीत और फेमस Superstar की वापसी को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में कोडी रोड्स का प्रोमो सैगमेंट और मैच खास रहा
WWE Raw में कोडी रोड्स का प्रोमो सैगमेंट और मैच खास रहा

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक था। इस शो में अच्छे मैच देखने को मिले और कुछ सैगमेंट्स भी चर्चा का विषय बने। WWE ने इस शो द्वारा कुछ स्टोरीलाइंस को जारी रखा और कई नई दुश्मनी शुरू हुई। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 और रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए हाइप बनाई गई।

सभी की प्रतिक्रियाएं Raw को लेकर अलग रही। फैंस को मेन इवेंट मैच और कार्मेला की वापसी पसंद आई। साथ ही ट्रिपल एच द्वारा अच्छा एपिसोड देने और WrestleMania 39 के लिए सफर की शानदार शुरुआत करने को लेकर भी प्रशंसकों ने बातचीत की। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

The road to WrestleMania is looking good so far. Triple H is cooking 🔥🔥🔥#WWERaw

(अभी तक Road to WrestleMania अच्छा लग रहा है। ट्रिपल एच बहुत अच्छा कार्ड तैयार कर रहे हैं।)

#WWERaw was incredibly good tonight. you can tell Cody Rhodes was definitely the missing piece for Monday nights & he was so greatly missed. #Rhodes2WrestleMania ♥️

(आज Raw का एपिसोड काफी शानदार था। आप यह बता सकते हैं कि कोडी रोड्स जरूर ही Raw का खोया हुआ हिस्सा थे। उन्हें काफी ज्यादा मिस किया गया।)

This show was actually good tonight #WWERaw

(यह शो आज सही मायने में अच्छा था।)

I give raw a 6 out of 10 because it was a good show almost everything on raw was great #WWERaw

(मैं Raw को 10 में से 6 अंक दूंगा, क्योंकि यह एक बढ़िया शो था। Raw में लगभग हर चीज़ बेहतरीन थी।)

That main event was awesome, show was really good tonight! #WWERaw

(मेन इवेंट शानदार था। यह शो आज काफी अच्छा रहा।)

Pretty good raw after rumble #WWERaw

(Royal Rumble 2023 के बाद Raw का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा।)

Cody vs Finn was so good 🔥 #WWERaw

(कोडी रोड्स vs फिन बैलर काफी बढ़िया था।)

Bronson reed, johnny gargano and seth rollins qualified all i can say is good luck theory its gonna be one hard title defence #WWERaw

(ब्रॉन्सन रीड, जॉनी गार्गानो और सैथ रॉलिंस ने क्वालीफाई किया। मैं सिर्फ थ्योरी को गुड लक कह सकता हूँ क्योंकि यह उनके लिए एक मुश्किल टाइटल डिफेंस होने वाला है।)

This woman's elimination chamber looking good so far 🔥 #WWERaw

(विमेंस Elimination Chamber मैच अभी तक शानदार नज़र आ रहा है।)

#WWERaw the fans need to educate themselves and appreciate good wrestling and not just cheer the top stars and be silent for everyone else... you pay for the show, appreciate it.

(फैंस को खुद को समझाने और अच्छी रेसलिंग की सरहाना करने की जरूरत है। सिर्फ टॉप स्टार्स को ही चीयर करके अन्य स्टार्स के लिए शांत नहीं रहना चाहिए। आप शो के लिए पैसे दे रहे हैं, इस चीज़ का मान रखें।)

Good to see Carmella back, at this point in her career she’s adding even more star power to this stacked Raw women’s division. #WWERaw

(कार्मेला को वापसी करते देखकर अच्छा लगा। अपने करियर के इस समय पर वो Raw के जबरदस्त विमेंस डिवीजन में और ज्यादा स्टार पावर जोड़ रही हैं।)

Good to see carmella and boogs back on #WWERaw

(कार्मेला और रिक बूग्स को Raw में वापसी करते हुए देखना शानदार रहा।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment