WWE Raw का एपिसोड कई बड़े शॉक्स और सरप्राइज से भरा हुआ था। WWE ने इस एपिसोड द्वारा कई सारे फैंस का दिल जीता है। शो की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की स्टोरीलाइन के साथ हुई। बाद में बैकी लिंच (Becky Lynch) और असुका (Asuka) की दुश्मनी को आगे बढ़ाया गया। द उसोज़ (The Usos) को एक बड़ी हार मिली। वीर महान ने अपनी ताकत का बढ़िया तरह से इस्तेमाल किया। फिन बैलर को जजमेंट डे में शामिल किया गया। डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने बैलर का साथ देते हुए ऐज को धोखा दिया और उनपर हमला किया। मेन इवेंट में रिया रिप्ली को बड़ी जीत मिली। इस एपिसोड में कोडी रोड्स और ऐज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे। WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंRaikou@PresidentRaikouCannot believe that @CodyRhodes was able to still participate tonight after what happened yesterday, unreal. #CodyRhodes #MondayNightRAW #WWERaw1Cannot believe that @CodyRhodes was able to still participate tonight after what happened yesterday, unreal. #CodyRhodes #MondayNightRAW #WWERaw(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि कोडी रोड्स कल हुए मैच के बावजूद आज Raw का हिस्सा बन पाए।)Jay Henry ™ @jayhenry79With Cody Rhodes injured I fully understand why @WWE would have The Judgement Day turn on Edge. @WWE needs a babyface to replace Cody, and it wasn’t going to be Bobby Lashley #WWERaw1With Cody Rhodes injured I fully understand why @WWE would have The Judgement Day turn on Edge. @WWE needs a babyface to replace Cody, and it wasn’t going to be Bobby Lashley #WWERaw(कोडी रोड्स चोटिल हैं और इसी वजह से मुझे पता है कि आखिर क्यों जजमेंट डे ने ऐज पर हमला किया। WWE को कोडी की जगह एक बेबीफेस चाहिए और यह बॉबी लैश्ले नहीं रहने वाले थे।)Nawi Legend A.C.E™ @RealNawiLegendTonight, Cody Rhodes is out.Edge is out. So who's next??#WWERawTonight, Cody Rhodes is out.Edge is out. So who's next??#WWERaw(आज कोडी रोड्स बाहर हो गए, ऐज भी बाहर हो गए। अब अगला कौन है??)Chris@Chris_GriffinzThe ‘Cody Rhodes Era’ of #WWERAW has been INCREDIBLE.The ‘Cody Rhodes Era’ of #WWERAW has been INCREDIBLE.(Raw में अभी तक 'कोडी रोड्स एरा' शानदार रहा है।)Nick Long #ThankYouVon | RIP DT #88@nickldl1@WWERollins used to have my respect, but after #WWERaw tonight, he lost it. Seth "Freakin" Rollins sucks and is butthurt. @CodyRhodes is 100x better and has my full respect. Seth should have left it with leaving Cody his respect.1@WWERollins used to have my respect, but after #WWERaw tonight, he lost it. Seth "Freakin" Rollins sucks and is butthurt. @CodyRhodes is 100x better and has my full respect. Seth should have left it with leaving Cody his respect.(सैथ रॉलिंस के लिए मेरे मन में सम्मान था लेकिन आज Raw के बाद उन्होंने इसे खो दिया है। सैथ रॉलिंस ने निराश किया। कोडी रोड्स 100 गुना बेहतर हैं और उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को उनकी रिस्पेक्ट हासिल करने के बाद छोड़ देना चाहिए था।)John Canton@johnreportThe best parts of this week’s Raw were non-wrestling segments like Seth Rollins attacking Cody Rhodes and The Judgment Day turning on their leader Edge. #WWERaw1The best parts of this week’s Raw were non-wrestling segments like Seth Rollins attacking Cody Rhodes and The Judgment Day turning on their leader Edge. #WWERaw(इस हफ्ते Raw के एपिसोड के सबसे अच्छे पार्ट्स दो नॉन-रेसलिंग सैगमेंट्स रहे जिसमें सैथ रॉलिंस का कोडी रोड्स पर हमला करना और जजमेंट डे का उनके लीडर ऐज को धोखा देना शामिल है।)Bruce (Not A Bot)@Bruce412I don't understand The Judgement Day turning on Edge.... He basically just started his heel run and had a good stride going. #WWERaw1I don't understand The Judgement Day turning on Edge.... He basically just started his heel run and had a good stride going. #WWERaw(मुझे जजमेंट डे का ऐज को धोखा देने का कारण समझ नहीं आ रहा। उन्होंने हाल ही में अपना हील रन शुरू किया था और वो अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।