WWE Raw में Roman Reigns के दिग्गज के साथ सैगमेंट और बेहतरीन एपिसोड को लेकर मचा बवाल, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त रही
WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त रही

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो द्वारा WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। फैंस को यह एपिसोड खूब पसंद आया और यहां रोमन रेंस-कोडी रोड्स (Roman Reigns-Cody Rhodes) का सैगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। अन्य चीज़ों को लेकर भी फैंस ने अपनी राय दी। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

This was a terrific episode of #WWERaw. Lots of good #WrestleMania build, some really great segments, and some pretty good matches. If the goal was to get me excited for WM (it was the goal), they more than succeeded.

(यह Raw का काफी बेहतरीन एपिसोड था। WrestleMania को बिल्ड करने के लिए काफी अच्छी चीज़ें देखने को मिली। कुछ बढ़िया सैगमेंट्स और अच्छे मैच हुए। अगर इस शो का काम मुझे WrestleMania के लिए उत्साहित करना था, तो वो इसमें सफल रहे हैं।)

RAW was good. Cody Rhodes and Roman Reigns promo was intense. The Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens for tag titles is now official for WrestleMania. Asuka attacked Bianca Belair after the tag match. #WWERAW

(Raw का एपिसोड अच्छा रहा। कोडी रोड्स और रोमन रेंस का प्रोमो बेहतरीन था। द उसोज़ vs सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस टैग टीम टाइटल मैच अब WrestleMania के लिए आधिकारिक तौर पर तय हो गया है। ओस्का ने बियांका ब्लेयर पर टैग टीम मैच के बाद हमला किया।)

WWE Raw was really good tonight except this Bianca/Asuka buildup is lacking a lot. No excuse for it.#wweraw

(बियांका ब्लेयर और ओस्का के बिल्डअप को छोड़कर Raw का एपिसोड आज काफी अच्छा था। इसमें कोई बहाना नहीं है।)

Really good angle to end the show. Cody cracked Solo and got him to show emotion for the very first time. The Bloodline is showing more cracks by the day, and Roman is losing more and more control. Very good stuff. #WWERaw

(शो को खत्म करने के लिए काफी अच्छा एंगल बुक किया गया। कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ का कैरेक्टर ब्रेक किया और हमें पहली बार उनके इमोशन देखने को मिले। द ब्लडलाइन में अब हर दिन ज्यादा दरार देखने को मिल रही है और रोमन रेंस कंट्रोल गंवा रहे हैं। यह काफी अच्छी चीज़ है।)

That was a damn good segment. Love that they’re not having Roman and Cody not touch or do a pull apart just yet. Save that for next week. #WWERaw

(यह काफी अच्छा सैगमेंट था। मुझे यह पसंद आया कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स को अभी एक-दूसरे को टच या खींचातानी नहीं करने दिया जा रहा है। उसे अगले हफ्ते के लिए बचाया गया।)

Cody and Roman have great chemistry in these promo segments but Roman been getting some good shots in😂. #WWERaw

(कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच प्रोमो सैगमेंट्स में काफी अच्छा तालमेल देखने को मिलता है लेकिन रोमन रेंस पर काफी बढ़िया शॉट्स लिए जा रहे हैं।)

I really liked the Logan Paul/Seth Rollins deal tonight. Paul is really good at this, just a next level heel in every way. Even took a jab at Seth Curry #WWERAW

(मुझे आज लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट काफी पसंद आया। पॉल इस चीज़ में काफी अच्छे हैं और वो हर तरह से अलग स्तर के हील हैं। उन्होंने यहां सैथ करी पर भी निशाना साधा।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment