Create

WWE Raw के शानदार एपिसोड और दिग्गज की जबरदस्त वापसी के बाद फैंस की प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE Raw में लंबे समय बाद हुई पूर्व चैंपियन की वापसी
WWE Raw में लंबे समय बाद हुई पूर्व चैंपियन की वापसी

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत से लेकर मेन इवेंट तक रॉ (Raw) में काफी कुछ देखने को मिला। शो में Raw टैग टीम चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इसके अलावा भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला।

साथ ही एलेक्सा ब्लिस की लंबे समय बाद वापसी हुई और उन्होंने पुराने किरदार में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने सोन्या डेविल को बुरी तरह हराया। साथ ही मेन इवेंट में बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर और असुका के ऊपर अटैक करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए। कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले vs ओमोस की दुश्मनी जारी रही। साथ ही जजमेंट डे ने भी बेहतरीन काम Raw में किया।

रिडल ने शानदार RKO लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि फैंस एलेक्सा ब्लिस की वापसी से काफी ज्यादा खुश हैं और उनको लेकर काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। ब्लिस ने फरवरी के बाद पहली बार Raw में दस्तक दी है।

WWE Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर किसने क्या कहा:

(यह पिछले दो सालों में Raw का सबसे जबरदस्त एपिसोड था। रिडल ने सबसे शानदार RKO लगाया, जजमेंट डे का एंट्रैंस और प्रेजेंटेशन काफी अच्छा, शानदार मैच, एलेक्सा ब्लिस की वापसी, केन ओवेंस, आखिरी 20 मिनट कमजोर थे लेकिन फिर भी यह अच्छा शो था।)

@WWE @BeckyLynchWWE @WWEAsuka @BiancaBelairWWE HOLY, HAS TO BE THE BEST RAW IN 2 YEARS- riddle had one of the best RKOs- judgement day’s entrance and presentation SO GOOD- great matches- ALEXA BLISS GODDESS MUSIC AND GIMMICK LETS GO- ken owens - veer CAME ON wardlow- last 20 mins was weak but still a very good show

(वीर महान रिंग में कैसे ओमोस से बेहतर तरीके से मूव कर रहे हैं?)

How come Veer Mahaan moves better in the ring than Omos?Hmmm?#WWERaw #VeerMahaan twitter.com/WWE/status/152…

(वीर महान से कौन सी डरेगा। उन्होंने वापसी के बाद अबतक बराबरी के सुपरस्टार के खिलाफ मैच ही नहीं लड़ा है। )

@WWE @VeerMahaan Who is suppose to fear Veer🤔🤔. He hasn't went against a legitimate competitor since he has arrived!!

(एलेक्सा ब्लिस की वापसी छोटी जरूर थी, लेकिन पर्पस जरूर सर्व हुआ। सोन्या डेविल को फायर किया गया था और एलेक्सा ब्लिस ने उनके ऊपर डीडीटी लगाया और फिर ट्विस्टेड ब्लिस देकर पिन किया।)

@WWE @AlexaBliss_WWE @SonyaDevilleWWE Yeah it was short.But it also served the purpose.@SonyaDevilleWWE was fired as an official - caught off-guard and @AlexaBliss_WWE nailed her DDT on her. Then Twisted Bliss for the pin.#WWERAW

(एलेक्सा ब्लिस वापसी के बाद काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रही हैं। WWE का विमेंस डिवीजन काफी स्टैक दिखाई दे रहा है।)

Alexa Bliss looks so happy to be back , women’s division on WWE is stacked now 🥰 https://t.co/CDfxJOm7lj

(यह वो एलेक्सा ब्लिस जिनकी वापसी मैं देखना चाहता था। स्पाइटफुल और फ्यूरी पर्सोना। आज दोनों ही थीम को प्ले किया गया।)

THIS is the Alexa Bliss I was hoping to see return, a hybrid of her Spiteful and Fury personas, which coincidently, both themes were played tonight (Fury on entrance, Spiteful after the win). #WWERaw https://t.co/lHn90sQ5C9

(मैं काफी खुश हूं, क्योंकि एलेक्सा ब्लिस वापस आ गई हैं। )

I am so happy so happy Alexa Bliss is back 🥺♥️ https://t.co/ro8sk0CnxT

(वो कितनी शानदार लग रही हैं। काफी खुशी है कि एलेक्सा ब्लिस की वापसी हो गई है।)

She looks so amazing, so excited @AlexaBliss_WWE is back https://t.co/5u7BftIfV4

(बैकी लिंच एकदम सुंदर और स्टनिंग लग रही हैं।)

She looks incredibly beautiful and stunning. And badass. #BeckyLynch https://t.co/z5P3To0vBe

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment