(मुझे लगता है कि रॉलिंस से IC टाइटल ले लेंगे और रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल में डालेंगे। )
(रॉलिंस अब जिगलर से हार गए हैं, सैथ अब तुम लैसनर से लड़ों जिसके तुम हकदार हो।)
( अगर सैथ रॉलिंस फिर से हार जाते हैं तो ये फिर से सैथ को ऊपर उठाने के लिए होगा, जिससे यूनिवर्सल टाइटल में जा सके। )
(क्या समरस्लैम में लैसनर से भिड़ने के लिए IC चैंपियनशिप रॉलिंस से ले ली है?)
( रॉलिंस की हार का मतलब ये लग रहा है कि उन्हें अब ब्रॉक लैसनर के साथ शेड्यूल किया जा सकता है।)
(डॉल्फ को IC चैंपियनशिप जीतने पर बधाई लेकिन ये बड़ा अचानक हुआ )
(यकीन नहीं हो रहा है कि रॉलिंस हार गए हैं। )
(डॉल्फ को चैंपियन बनने के लिए बधाई)
(अगले हफ्ते रॉलिंस का रीमैच होने वाला है।मुझे लग रहा है कि वो हार जाएंगे और मल्टी मैन मैच का एक्सट्रीम रूल्स में हिस्सा होंगे।)
(रॉ में सैथ रॉलिंस और जिगलर का रीमैच काफी जबरदस्त होने वाला है। )
(मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है कि आज रात रॉलिंस हार गए। )
(क्या सैथ रॉलिंस जल्द लैसनर से लड़ेंगे? )
(इस हार से ये लगता है कि समरस्लैम के लिए IC टाइटल ने दो फिउड बना दिए हैं। शायद सैथ रॉलिंस और लैसनर का यूनिवर्सल टाइटल , दूसरा डॉल्फ बनाम ड्रू मैकइंटायर का। )