मंडे नाइट रॉ में इस हफ्ते दो दिग्गजों ने रिंग में कदम रखा। पहले शॉन माइकल्स आए और फिर अंडरटेकर आए। ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच सुपर शो डाउन में मैच होगा। इससे पहले हफ्ते ट्रिपल एच ने आकर रॉ में चैलेंज किया। और अब माइकल्स और अंडरटेकर इस मैच को हाइप करने आए। अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने मैच के बारे में एक दूसरे को बताया। अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स को बहुत कुछ सुनाया क्योंकि शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच अच्छे दोस्त है। शॉन माइकल्स ने भी इसका जवाब दिया।
WWE ने इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी की अगले हफ्ते रॉ में फिर से ट्रिपल एच आएंगे। अंडरटेकर के बारे में फिर से वो बहुत कुछ यहां कहेंगे। हो सकता है कि इस बीच अंडरटेकर भी आ जाए। इसके अलावा मिक फोली भी यहां नजर आएंगे। WWE सुपर शो डाउऩ इवेंंट को हिट बनाना चाहता है। उसके लिए कई जोर वो लगा रहा है। अगर ये इवेंट सफल हो जाता है तो फ्यूचर में फिर वो वहां और भी इवेंट करा सकते है।
6 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर शो डाउन इवेंट होगा। इसके लिए कई मैचों का एलान कर दिया गया है। अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मैच को काफी हाइप किया जा रहा है। इस क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता 1 लाख से ऊपर की है। और अगर सभी टिकट बिक जाती है तो फिर ये WWE इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट हो जाएगा। फैंस की नजरें अब इस बड़े इवेंट पर हैं।