इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ काफी धमाकेदार रही। शो के पहले सैगमेंट से लेकर अंतिम सैगमेंट तक फैंस को काफी मज आया और साथ ही में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। जॉन सीना और द मिज के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक अलग अंदाज में इलायस को सबक सिखाया। कर्ट एंगल ने इस बात का एलान भी कर दिया कि उनके बेटे जेसन जॉर्डन चोट के कारण इस साल रैसलमेनिया को मिस करने वाले हैं और साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि रोंडा राउजी एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। मेन इवेंट में ब्रे वायट, अपोलो क्रूज, मैट हार्डी, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच फैटल 5वे मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में काफी हंगामा हुआ, क्योंकि रॉलिंस और बैलर ने एक साथ ब्रे वायट को पिन किया और उस चक्कर में इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि बाद में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान कर दिया कि इस साल एलिमिनेशन चैंबर मैच में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर दोनों ही सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और इस मैच में कुल मिलाकर 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। WWE रॉ में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: जॉन सीना ने द मिज को हराया। इस हार के साथ अब मिज एलिमिनेशन चैंबर मैच में सबसे पहले एंट्री करेंगे।