रॉ का आज का एपिसोड काफी शानदार रहा। यहां कई शानदार मैच देखने को मिले। शो की शुरूआत ही मारा मारी से हुई। शुरूआत में रोमन रेंस का सैंगमेंट हुआ। फैंस ने रोमन रेंस को काफी बू किया। रोमन ने लैसनर से हारने पर निराशा जाहिर। इसके बाद जिंदर महल, सैमी जेन और केविन ओवंस ने आकर रोमन रेंस पर अटैक किया। लैश्ले और स्ट्रोमैन ने रोमन को बचाया। 6 मैन टैग टीम मैच भी शानदार हुआ। रोमन रेंस,स्ट्रोमैन, लैश्ली का मुकाबला जिंदर, केविन और सैमी के साथ हुआ। इसमें रोमन रेंस और उनके साथियों ने शानदार जीत हासिल की। सैथ रॉलिंस को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। बैलर ने आकर उसी वक्त चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने के लिए कहा। मेन इवेंट में इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ।रॉलिंस ने अपना टाइटल शानदार तरीके से डिफेंड किया। साशा बैंक्स को भी हार का सामना करना पड़ा। रूबी रॉयट ने उन्हें हराया। इसके अलावा रोंडा राउजी के समर्थन से नटालिया ने मिक्की जेम्स को हरा दिया। बैकलैश पीपीवी के हिसाब से देखा जाए तो रॉ का ये एपिसोड काफी शानदार हुआ।