रॉ का आज का एपिसोड काफी शानदार रहा। यहां कई शानदार मैच देखने को मिले। शो की शुरूआत ही मारा मारी से हुई। शुरूआत में रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई मैच हुआ। ब्रे वायट इसमें भारी पड़े लेकिन रोमन रेंस को जीत मिली। इसके अलावा विमेंस डिवीजन बहुत ही खास रहा। कर्ट एंगल ने पहली बार होने वाले विमेंस एलिनिमेेशन चैंबर में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए सभी सुपरस्टार्स के नामों का एलान किया। बेली, साशा, सोन्या डेविल, मैंडी रोज, मिक्की और एलेक्सा ब्लिस के बीच मैच होगा। इसके अलावा नाया जैक्स और असुका के बीच मैच का एलान भी किया। अगर नाया जैक्स यहां जीत जाती है तो फिर रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में इंजरी की वजह से अंतिम समय में जेसन जॉर्डन ने लड़ने से मना कर दिया। सैथ रॉलिंस का साथ रोमन रेंस ने दिया लेकिन अंत में जेसन की दखलअंदाजी के कारण मैच डिस्क्वालिफाई हो गया। मेन इवेंट भी काफी शानदार मैच था। इलायस, सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच था। ये चैंबर में अंतिम स्थान पर निकलने के लिए था। इलायस ने ये मैच जीत लिया लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पॉवरस्लैम की झड़ी लगा दी। इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए एक बड़े मैच का एलान भी किया गया।