WWE TLC से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड हुआ। फैंस को आखिरी रॉ में TLC में होने वाले मैचों के बिल्ड और कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिले। शो की शुरुआत द शील्ड ने रिंग में आकर की और वहीं शो का अंत ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रोमन रेंस की हार के साथ हुआ। इसके अलावा शो में विमेंस डिवीजन, टैग टीम और क्रूजरवेट डिवीजन के कई शानदार मैच देखने को मिले। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
द शील्ड ने रिंग में आकर TLC के अपने प्रतिद्वंदियों द मिज़, सिजेरो, शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दी
जेसन जॉर्डन, टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज़ ने 6 मैन टैग टीम मैच में इलायस सैमसन, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को शिकस्त दी
क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में सैड्रिक एलैक्जेंडर ने जैंटलमैन जैक गैलेहर को हराया
मिज़ टीवी पर ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर आए
साशा बैंक्स ने सिंगल्स मैच में एलिसा फॉक्स के खिलाफ जीत हासिल की
WWE क्रूजरवेट चैंपियन कलिस्टो का एंजो अमोरे के साथ आमना-सामना हुआ
रॉ टैग टीम चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने शेमस और सिजेरो के खिलाफ जीत हासिल की
फिन बैलर ने ब्रे वायट को डीमन किंग का नया अवतार दिखाया
मिकी जेम्स और बेली ने मिलकर एमा और विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को टैग टी मैच में मात दी
मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को स्टील केज मैच में हराया
Edited by Staff Editor