WWE TLC से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड हुआ। फैंस को आखिरी रॉ में TLC में होने वाले मैचों के बिल्ड और कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिले। शो की शुरुआत द शील्ड ने रिंग में आकर की और वहीं शो का अंत ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रोमन रेंस की हार के साथ हुआ। इसके अलावा शो में विमेंस डिवीजन, टैग टीम और क्रूजरवेट डिवीजन के कई शानदार मैच देखने को मिले। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: द शील्ड ने रिंग में आकर TLC के अपने प्रतिद्वंदियों द मिज़, सिजेरो, शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दी