Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा था। शो में बहुत कुछ देखने को मिला। मेन इवेंट भी इस बार धमाकेदार रहा। WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने शानदार वापसी की। व्यूअरशिप में भी इस बार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। 26 सितंबर को हुए रेड ब्रांड के एपिसोड को इस बार 1,674,000 व्यूअर्स ने देखा, जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 1,594,000 था।WWE@WWEEDGE IS BACK!@EdgeRatedR just took out #TheJudgmentDay on #WWERaw!103561428EDGE IS BACK!@EdgeRatedR just took out #TheJudgmentDay on #WWERaw! https://t.co/LwKxm5tzAKWWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बहुत शानदार रहाट्रिपल एच हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। जब से उन्होंने WWE की जिम्मेदारी संभाली है तब से रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड दोनों की व्यूअरशिप में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप भी बहुत जबरदस्त रही थी। ट्रिपल एच अब स्टोरीलाइन से ज्यादा एक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। इस हफ्ते भी रेड ब्रांड में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। कुछ अच्छे सैगमेंट और मैच देखने को मिले और इसका फायदा कंपनी को मिला।इस हफ्ते Raw के पहले दो घंटे सही रहे। पहले दो घंटे में शो को 1,725,000 व्यूअर्स ने देखा। तीसरे घंटे में जरूर गिरावट देखने को मिली। तीसरे घंटे में शो को 1,543,000 व्यूअर्स ने देखा। इस बार शो में वन-ऑन-वन मुकाबले बहुत देखने को मिले थे। Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का सिंगल्स मुकाबला हुआ। सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। केविन ओवेंस और जॉनी गार्गनो का मुकाबला भी अल्फा अकादमी के साथ हुआ था। मेन इवेंट में मैट रिडल का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट के साथ हुआ था। इस मैच के अंत में ऐज ने आकर बवाल मचाया था। WWE@WWE.@WWERollins vows to become the "King of the Fight Pit" at #ExtremeRules. #WWERaw48053.@WWERollins vows to become the "King of the Fight Pit" at #ExtremeRules. #WWERaw https://t.co/08YO3vvA5zकुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार शो हिट रहा। WWE को इस लय को आगे भी बरकरार रखना होगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर हर हफ्ते व्यूअरशिप में उछाल देखने को मिलेगा। आने वाले कुछ शोज में सरप्राइज भी फैंस को देखने को मिल सकता है। इसका फायदा जरूर कंपनी को मिलेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।