WWE Raw में दिग्गज की वापसी के बाद व्यूअरशिप में आया उछाल, कंपनी को हुआ जबरदस्त फायदा

Ujjaval
WWE Raw द्वारा व्यूअरशिप बढ़ गई है
WWE Raw द्वारा व्यूअरशिप बढ़ गई है

Raw: WWE रॉ (Raw) का आखिर एपिसोड काफी अच्छा रहा था। इस एपिसोड की व्यूअरशिप में एक बड़ा उछाल आया है। WWE को पिछले हफ्ते के मुकाबले जरूर ही थोड़ा फायदा मिला है। देखा जाए तो यह एक अच्छी चीज़ है क्योंकि साल की शुरुआत में यहां से कंपनी को मोमेंटम मिलेगा।

WWE Raw के आखिरी एपिसोड द्वारा रेटिंग्स में हुई बढ़त

Wrestlenomics के ब्रेंडन थर्स्टन ने बताया कि Raw के आखिरी एपिसोड को 1.693 मिलियन लोगों ने देखा है। साथ ही 18 से 49 के डेमोग्राफ़िक्स में शो को 0.50 की रेटिंग मिली। यह 17 अक्टूबर 2022 के बाद Raw के एपिसोड की सबसे ज्यादा डेमो रेटिंग्स रही थी। इस शो का मुकाबला College Football Championship गेम से हुआ था।

Georgia Bulldogs ने TCU को 65-7 के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की और चैंपियनशिप पर कब्जा किया। यह एक तरफा मैच था और इसी कारण शायद मैच को उतना देखा नहीं गया। दूसरी ओर Raw को इसका फायदा मिला क्योंकि शो में निरंतर अच्छे मैच देखने को मिले थे। सैगमेंट्स भी यहां रोचक साबित हुए थे।

Raw के आखिरी एपिसोड में जजमेंट डे का दबदबा रहा। उन्होंने टैग टीम टर्मोइल मैच में प्रभावित किया और बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने OC, अल्फा अकादमी, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन को हराया। अब वो द उसोज़ को आगे जाकर चैलेंज करेंगे। इसके अलावा रिया रिप्ली ने कैंडिस लेरे को सिंगल्स मैच में हरा दिया।

ब्लडलाइन का जलवा देखकर फैंस भी बहुत ज्यादा खुश हो गए थे। साथ ही केविन ओवेंस को बैरन कॉर्बिन पर जीत मिली। सोलो सिकोआ ने डॉल्फ ज़िगलर को सिंगल्स मैच में हराया। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट में Uncle Howdy ने इंटरफेयर किया। सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी के बीच प्रोमो सैगमेंट शानदार रहा था।

इसी बीच बॉबी लैश्ले ने चौंकाने वाली वापसी करके ऑस्टिन थ्योरी पर स्पीयर लगाया। साथ ही Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया। कुल-मिलाकर देखा जाए तो यह एपिसोड जरूर ही चर्चा रहा।

Dom didn't choose the prison lifeThe prison life chose Dom#WWERaw https://t.co/5dbmIzZfX6

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment