3 दिग्गजों की वापसी और मौजूदा चैंपियन पर हुए खतरनाक अटैक के बाद WWE को हुआ नुकसान, Raw की रेटिंग्स आई सामने

WWE रॉ (Raw) को व्यूअरशिप के मामले में फिर लगा बड़ा झटका
WWE रॉ (Raw) को व्यूअरशिप के मामले में फिर लगा बड़ा झटका

WWE रॉ (Raw) को व्यूअरशिप के मामले में एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.679 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 1.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 1.700 मिलियन था। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप पिछले हफ्ते सही रही थी लेकिन इस बार फिर से मोमेंटम बरकरार नहीं रह पाया।

WWE Raw की व्यूअरशिप में आई भारी गिरावट

Raw ने पहले घंटे की शुरूआत 1.679 मिलियन से की। जबकि पिछले हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.806 मिलियन रही थी। इस बार पहले घंटे में ज्यादा गिरावट सामने आई। दूसरे घंटे में इस हफ्ते व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी हुई और आंकड़ा 1.763 मिलियन पहुंचा। पिछले हफ्ते दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.734 मिलियन थी। तीसरे घंटे में इस बार बहुत बड़ा झटका लगा। हमेशा की तरह व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली। तीसरे घंटे की व्यूअरशिप इस बार 1.594 मिलियन रही। पिछले हफ्ते भी तीसरे घंटे की व्यूअरशिप सिर्फ 1.557 मिलियन रही थी।

रेड ब्रांड में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला था। दिग्गज ऐज, द मिज और मरीस ने जबरदस्त वापसी की। अब मिज और ऐज की राइवलरी फैंस को देखने को मिलेगी। बैकी लिंच और लिव मॉर्गन ने भी शानदार प्रोमो इस बार दिया। अगले हफ्ते दोनों के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। पूरे विमेंस डिवीजन ने इस बार अपने एक्शन से सभी का दिल जीत लिया।

मेन इवेंट में भी काफी बवाल देखने को मिला। केविन ओवेंस और बिग ई के बीच अच्छा मैच हुआ। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने अंत में दखलअंदाजी कर दी। सैथ रॉलिंस ने ओवेंस और WWE चैंपियन बिग ई के ऊपर खतरनाक अटैक किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो में काफी देखने को मिला लेकिन व्यूअरशिप में फिर भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई। WWE को अब व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज और नई स्टोरीलाइन पर काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आगे जाकर WWE को काफी नुकसान हो सकता है।

Quick Links