इस बार की मंडे नाइट रॉ वैसे तो काफी अच्छी थी, फैंस ने इस रॉ का काफी मजा लिया। ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच होने वाले मैच का भी इशारा भी मिला। बैकी लिंच को भी रैसलमेनिया 35 मे उनका मैच मिल गया। सबसे अच्छी बात ये रही इस रॉ में की हमें शील्ड दोबारा एक बार फिर से देखने को मिल गयी। डीन एम्ब्रोज तो पहले शील्ड के साथ आने मे मना ही कर रहे थे लेकिन अंत मे उन्होने अपने शील्ड भाइयों का ही साथ दिया।
डीन एम्ब्रोज का मैच इलायस के खिलाफ हुआ। जिसमें डीन को हार झेलनी पड़ी और इसके बाद रोमन और सैथ रॉलिन्स वहां आते हैं। लेकिन डीन वहां से चले गए। इसके बाद मैकइंटायर , बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन ने आकर रोमन और सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया। इसके बाद डीन एंब्रोज मदद करने आ गए थे। जिसके बाद शील्ड का फिर से रीयूनियन हो गया।
इसके अलावा रॉ का आखिरी सैगमेंट काफी जबरदस्त था, जिसमें रोंडा राउजी ने बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को बुरी तरह पीटा। खासतौर पर रोंडा राउजी ने अपना निशाना बैकी लिंच को बनाया। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये रॉ का एपिसोड काफी अच्छा था। क्योंकि काफी सारी चीजें हमें देखने को मिली, लेकिन अगर हम इस बार की रॉ की व्यूवरशिप रेटिंग की बात करें तो पिछले बार के मुक़ाबले इसमे गिरावट देखी गयी है। पिछले बार की रॉ की व्यूवरशिप 2.92 मिलियन थी। इस बार की व्यूवरशिप 2.78 मिलियन है।पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते लगभग 1,40,000 व्यूवर्स की गिरावट आई है।
रॉ के 3 घंटे की व्यूवरशिप इस तरह है।
पहला घंटा - 3.065 मिलियन
दूसरा घंटा - 2.952 मिलियन
तीसरा घंटा - 2.648 मिलियन
पिछले बार की रेटिंग मे उछाल का सबसे बड़ा कारण रोमन रेंस का दोबारा से रॉ मे दिखना था, वैसे ये रेटिंग मे WWE के लिए काफी अच्छी ही मानी जाएगी। क्योंकि काफी लंबे समय बाद कुछ फायदा मिला है। अगले हफ्ते फास्टलेन पीपीवी होना है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं