"क्या आप यह गलती दोहराना बंद करेंगे" - WWE Raw में खास सैगमेंट की बुकिंग को लेकर दिग्गज ने Triple H पर साधा निशाना

WWE की जिम्मेदारी इस वक्त ट्रिपल एच संभाल रहे हैं
WWE की जिम्मेदारी इस वक्त ट्रिपल एच संभाल रहे हैं

Raw: इस हफ्ते WWE Raw में कई सैगमेंट्स देखने को मिले थे। बता दें, रॉ (Raw) में हुए एक सैगमेंट में डैमेज कंट्रोल (Damage Control) ने ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) पर हमला कर दिया था। हालांकि, इस सैगमेंट की बुकिंग दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) को पसंद नहीं आई है और उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) की बुकिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रिश स्ट्रेटस ने कुछ समय पहले WWE में वापसी करते हुए बैकी लिंच & लीटा को डैमेज कंट्रोल से विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीतने में मदद की थी। इसके बाद से ही ट्रिश WWE में डैमेज कंट्रोल की दुश्मन बन चुकी हैं। बता दें, जब केथी केली Raw में द मिज़ का इंटरव्यू ले रही थीं तो उसी समय ट्रिश स्ट्रेटस पर हमला हुआ था। इसके बाद बैकी लिंच & लीटा डॉक्टर के रूम में ट्रिश स्ट्रेटस से मिलने पहुंची थीं।

उस वक्त बैकी लिंच और लीटा ने अपने टाइटल बेल्ट्स पहन रखे थे और यही चीज़ विंस रूसो को पसंद नहीं आई। इस बारे में Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा-

"यह WWE करना नहीं भूलती। वो अब से 40 सालों बाद भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं। ट्रिश की पिटाई के बाद बैकी और लीटा पहुंची। वो दोनों बेल्ट पहनकर दौड़ते हुए ट्रिश को देखने जा रही थीं। आप लोगों की क्या परेशानी है? हम लोग अभी भी सुपरस्टार्स को बेल्ट पहनकर घूमने दे रहे हैं। क्या आप यह गलती दोहराना बंद करेंगे?
youtube-cover

ट्रिश स्ट्रेटस WWE WrestleMania 39 में अपनी इन-रिंग वापसी करेंगी

“Think about our match: you have the past with me and Lita, you have the present with Becky and Bayley and you have the future in Iyo and Dakota.”- Trish Stratus via Pro Wrestling Bits https://t.co/2RNPzUPOqw

ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2019 में लड़ा था। इस इवेंट में उन्हें शार्लेट फ्लेयर ने हराया था। अब ट्रिश स्ट्रेटस की WrestleMania 39 के जरिए इन-रिंग वापसी होने जा रही है। बता दें, ट्रिश स्ट्रेटस इस इवेंट में बैकी लिंच और लीटा के साथ मिलकर सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में बेली, इयो स्काई और डकोटा काई का सामना करती हुई दिखाई देंगी।

यह ट्रिश स्ट्रेटस का WrestleMania 27 के बाद पहला WrestleMania मैच है। WrestleMania 27 में ट्रिश स्ट्रेटस ने जॉन मॉरिसन और स्नूकी के साथ मिलकर डॉल्फ जिगलर, मिशेल मैक्कूल और लायला को हराया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment