WWE Raw के लिए बहुत बड़े टाइटल मुकाबले का हुआ ऐलान, दिग्गजों के चैंपियनशिप रन का होगा अंत?

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है
WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है

Raw: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मुकाबले का ऐलान कर दिया है। बता दें, इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच (Becky Lynch) & लीटा (Lita) को लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। याद दिला दें, बैकी लिंच & लीटा ने इयो स्काई (Iyo Sky) & डकोटा काई (Dakota Kai) को हराकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था।

The WWE #WomensTagTitles are on the line tomorrow night on #WWERaw as @BeckyLynchWWE & @AmyDumas defend against @RaquelWWE & @YaOnlyLivvOnce! Who ya got?!wwe.com/shows/raw/arti…

बैकी लिंच & लीटा को टाइटल्स होल्ड करते हुए 41 दिन हो चुके हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते Raw में मैच जीतकर अपने टाइटल रन को जारी रखना चाहेंगे। हालांकि, लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ की टीम काफी शानदार है और इस टीम ने पिछले हफ्ते Raw & SmackDown में टैग टीम मैच जीतकर काफी मोमेंटम हासिल किया है। यही कारण है कि संभव है कि लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ इस हफ्ते Raw में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बैकी लिंच & लीटा को हराकर टाइटल्स पर कब्जा कर सकती हैं।

WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले बैकी लिंच ने दिया बड़ा बयान

The time has come upon us! Finally @AmyDumas and I will get to defend our titles for the first time tomorrow night on #WWERaw. Bring your best @YaOnlyLivvOnce and @RaquelWWE. We want a fight. https://t.co/TnWbOMOrYu

बैकी लिंच इस हफ्ते Raw में लीटा के साथ मिलकर अपने विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने को लेकर काफी उत्साहित दिख रही हैं और उन्होंने हाल ही में ट्विटर के जरिए बड़ा बयान दिया है। बैकी लिंच ने अपने ट्वीट में लिखा-

"समय आ चुका है। आखिरकार लीटा और मैं Raw में पहली बार अपने टाइटल्स डिफेंड करने वाले हैं। लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ आप पूरी तैयारी के साथ आएं। हम फाइट चाहते हैं।

इस ट्वीट के जरिए बैकी लिंच ने Raw में होने जा रहे चैंपियनशिप मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में इन दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का नतीजा क्या आने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment