(विमेंस रैसलिंग के लिए एक बहुत ही एतिहासिक दिन। 2018 की शुरुआत विमेंस रॉयल रम्बल के साथ होगी)
(मैं कई सालों से लड़ रही हूं और दुनिया भर में साबित किया है कि मैं क्या चीज हूं। रॉयल रम्बल में कोई भी असुका के लिए तैयार नहीं है)
(रॉयल रम्बल मैच मैं ही जीतूंगी)
(रॉयल रम्बल मैच के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं)
(पहले रायट स्कवॉड ने स्मैकडाउन में तहलका मचाया, अब रॉयल रम्बल की बारी है)
(भगवान ने मुझे धरती पर इतिहास बनाने के लिए भेजा है और इस कड़ी में ये पहला कदम है)
(हम लोग लंबे समय से रम्बल मैच को चाहते थे, ये सब WWE यूनिवर्स की वजह से मुमकिन हो पाया है)
(पहली NXT विमेंस चैंपियन, पहली रात मेन रोस्टर में टाइटल जीता और अब रॉयल रम्बल मैच भी जीतूंगी)
(विमेंस रॉयल रम्बल के लिए मेरे साथ-साथ बाकी रैसलर्स भी तैयार हैं)
(हार्ट फैमिली हमेशा से रॉयल रम्बल का हिस्सा रही है। मैं इस एतिहासिक पल की गवाह बनना चाहती हूं)