WWE रॉ के मेन इवेंट मैच के बाद काफी सारे रैसलरों ने मिलकर शील्ड की पिटाई की। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए द शील्ड की हालत के बारे में जानकारी मिली है। WWE.com के मुताबिक, रोस्टर के ढेर सारे रैसलरों के हाथों पिटाई खाने के बाद शील्ड बैकस्टेज गई और उन्होंने मेडिकल टीम की मदद लेने से इंकार कर दिया। रॉ के शुरुआती सैगमेंट में रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस ने आकर स्ट्रोमैन, जिगलर और ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया। इन सबकी लड़ाई छुड़ाने के लिए एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने पूरे रॉ रोस्टर को बुला लिया। बैकस्टेज जाने के बाद बैरन कॉर्बिन ने द शील्ड को पुलिस के हाथों अरेस्ट करवा दिया। पुलिस रोमन, डीन, सैथ को हथकड़ी लगाकर और वैन में बैठाकर एरीना से बाहर ले गई। रॉ के मेन इवेंट मैच में स्ट्रोमैन ने फिन बैलर के खिलाफ जीत हासिल की। स्ट्रोमैन के नए साथी ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर रिंग साइड पर खड़े होकर मैच का आनंद ले रहे थे। मैच खत्म होने के बाद शील्ड एरीना में आ गई और वो कुछ कर पाते, इतने में ही रॉ के हील सुपरस्टार्स ने उनपर धाबा बोल दिया और तीनों को अलग कर बुरी तरह से मारा। समरस्लैम के बाद की रॉ से ही द शील्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी शुरु हुई। द शील्ड के रीयूनियन की वजह से स्ट्रोमैन अपना MITB ब्रीफकेस कैश- इन नहीं कर पाए। उसके बाद पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर, स्ट्रोमैन और जिगलर ने शील्ड के तीनों सदस्यों की पिटाई की। अब लगातार दूसरे हफ्ते द शील्ड पर वार हुआ। हैल इन ए सैल से पहले होने वाली आखिरी रॉ में द शील्ड जरूर बदला लेकर रहेगी। हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होना है। वहीं 6 अक्टूबर को सुपर शो डाउन में द शील्ड का सामना ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ 6 मैन टैग टीम मैच में होगा।