Raw XXX: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस स्पेशल एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं। कई दिग्गज ने भी रेड ब्रांड के इस एपिसोड में नज़र आकर इस शो को यादगार बनाने की कोशिश की थी।Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ टाइटल मैचों के साथ-साथ बेहतरीन सैगमेंट्स भी देखने को मिले। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw XXX में इम्पीरियम को DX के सैगमेंट में दखल देना पड़ा भारी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते DX (ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, एक्स पैक और रोड डॉग) का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान DX के साथ कर्ट एंगल भी दिखाई दिए थे। जल्द ही, इम्पीरियम ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए DX का सामना किया और यह चीज़ इम्पीरियम को भारी पड़ी।बता दें, इसके बाद इम्पीरियम vs सैथ रॉलिंस & स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच को दिग्गज टेडी लॉन्ग ने बुक किया था और एंगल इस मैच में गेस्ट रेफरी थे। यह शानदार मैच साबित हुआ और अंत में सैथ रॉलिंस ने इम्पीरियम के जियोवानी विंची को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। देखा जाए तो यह इम्पीरियम के लिए बहुत बड़ी हार है।4- बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर के फ्यूचर मैच के दिए गए संकेतWWE on FOX@WWEonFOX"This is MY show."@BiancaBelairWWE @MsCharlotteWWE #RAWXXX761128"This is MY show."@BiancaBelairWWE @MsCharlotteWWE #RAWXXX https://t.co/We3ms3cNVcइस हफ्ते Raw में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर दखल देती हुई दिखाई दीं। इसके बाद बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर का रिंग में आमना-सामना देखने को मिला था।इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूचर मैच के संकेत दिए गए और रिपोर्ट्स की माने तो WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर vs शार्लेट फ्लेयर मैच देखने को मिल सकता है। बता दें, Raw में हुए इस सैगमेंट के दौरान सोन्या डेविल का भी दखल देखने को मिला था। इस वजह से बियांका ब्लेयर vs सोन्या डेविल मैच देखने को मिला और इस मैच में बियांका की जीत हुई थी।3- जजमेंट डे Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में रहे नाकाम View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ को इस हफ्ते रेड ब्रांड में जजमेंट डे के खिलाफ मैच में अपना Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना था। इस मैच के दौरान जजमेंट डे को जिस तरह की बुकिंग दी गई थी, ऐसा लगा था कि जजमेंट डे इस मैच में द उसोज़ को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनेंगे। हालांकि, जजमेंट डे यह मैच हार गई और उनका Raw टैग टीम चैंपियंस बनने का सपना टूट गया।बता दें, जिमी उसो के चोटिल होने की वजह से इस मैच में उनकी जगह सैमी ज़ेन ने ली थी। इस मैच में सैमी ज़ेन ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और उन्होंने जे उसो के साथ मिलकर टीम के रूप में काफी शानदार परफॉर्मेंस दी। यही कारण है कि अंत में सैमी ज़ेन & जे उसो की टीम इस मैच में जजमेंट डे को हराने में कामयाब रही।2- ब्रे वायट और द अंडरटेकर का रिंग में हुआ आमना-सामना View this post on Instagram Instagram Postकई लोग ब्रे वायट को WWE में द अंडरटेकर का उत्तराधिकारी मानते हैं। इस हफ्ते Raw में WWE ने भी साबित किया कि वो ब्रे वायट को द अंडरटेकर के उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है। बता दें, रेड ब्रांड में इस हफ्ते ब्रे वायट और द अंडरटेकर का रिंग में आमना-सामना हुआ था।इस दौरान द अंडरटेकर ने एलए नाइट को ब्रे वायट को सौंप दिया। इसके बाद ब्रे वायट ने नाइट को सिस्टर एबीगेल दे दिया था। बता दें, फिनोम ने वहां से जाने से पहले ब्रे वायट के कान में कुछ कहा था। इस चीज़ के जरिए द अंडरटेकर ने ब्रे वायट को अपना उत्तराधिकारी चुना है।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड का अंत बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी के यूएस चैंपियनशिप मैच के जरिए हुआ। इस नो DQ मैच में बॉबी और थ्योरी के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। इस मैच के अंत में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए चौंका दिया था।ब्रॉक लैसनर की वजह से इस मैच का अनोखे तरीके से अंत हुआ था। बता दें, बीस्ट ने रिंग में आने के बाद बॉबी लैश्ले को F5 देकर धराशाई कर दिया था। इसके बाद ब्रॉक ने ऑस्टिन थ्योरी को इस तरह F5 दिया जिससे वो बॉबी पर पिन करने के पोजिशन में गिरे। जल्द ही, रेफरी ने पिन काउंट किया था और थ्योरी यह मैच जीत गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।