Raw: WWE सुपरस्टार जोई स्टार्क (Zoey Stark) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए मेन रोस्टर में अपने करियर की धमाकेदार शुरूआत की। बता दें, जोई स्टार्क को रेड ब्रांड में अपने डेब्यू मैच में पूर्व Raw विमेंस चैंपियन निकी क्रॉस (Nikki Cross) का सामना करने का मौका मिला। 29 साल की जोई स्टार्क ने साल 2021 में WWE जॉइन की थी और इस साल हुए ड्राफ्ट में उन्हें Raw का हिस्सा बनाया गया था।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Did Zoey Stark impress you on her #WWERaw debut?#WWE85754Did Zoey Stark impress you on her #WWERaw debut?#WWE https://t.co/0IUXfryByWबता दें, बायरन सैक्सटन ने इस हफ्ते Raw में जोई स्टार्क का इंटरव्यू लिया था और इस इंटरव्यू के दौरान निकी क्रॉस दिखाई दी थीं। इसके बाद जोई स्टार्क ने निकी क्रॉस को अजीब इंसान कहते हुए उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला और इस मुकाबले में जोई स्टार्क ने ज्यादातर वक्त दबदबा बनाए रखा। वहीं, अंत में निकी क्रॉस ने जोई स्टार्क को टॉरनेडो डीडीटी देने की कोशिश की थी।हालांकि, जोई स्टार्क ने इस मूव को काउंटर करने के बाद निकी क्रॉस को Z360 मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही जोई स्टार्क की मेन रोस्टर में करियर की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है और उम्मीद है कि उन्हें Raw में बेहतरीन बुकिंग दी जाएगी।WWE Raw सुपरस्टार जोई स्टार्क अभी तक सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीत पाई हैं View this post on Instagram Instagram Postजोई स्टार्क NXT में आईओ स्काई के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थीं। हालांकि, जोई स्टार्क इस ब्रांड में NXT विमेंस चैंपियनशिप नहीं जीत पाई थीं। अब जबकि, जोई स्टार्क रेड ब्रांड का हिस्सा बन चुकी हैं, इस ब्रांड में वो Raw विमेंस चैंपियनशिप जीतना चाहेंगी।इस वक्त रिया रिप्ली Raw विमेंस चैंपियनशिप को होल्ड कर रही हैं। यह देखना रोचक होगा कि जोई स्टार्क को जल्द ही रिया रिप्ली के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जाता है या फिर अभी उन्हें चैंपियनशिप मैच पाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।