WWE ने एक और Superstar के नाम में किया बदलाव, पूर्व चैंपियन का नाम हुआ छोटा

WWE ने बड़े सुपरस्टार ने नाम में किया एक बदलाव
WWE ने बड़े सुपरस्टार ने नाम में किया एक बदलाव

WWE में कुछ समय पहले ही पूर्व NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा (Tommaso Ciampa) का डेब्यू देखने को मिला था। उन्होंने रॉ (Raw) के अंतिम एपिसोड में मुस्तफा अली (Mustafa Ali) पर हमला किया था और अब उनकी दुश्मनी देखने की मिलेगी। हाल ही में खबरें सामने आ रही है कि उनके नाम में एक बड़ा बदलाव हुआ है।

WWE ने टॉमैसो सिएम्पा के नाम में किया बदलाव

WWE ने पिछले कुछ समय में कई रेसलर्स के नाम में बदलाव किया है और अब टॉमैसो सिएम्पा का नाम छोटा कर दिया गया है। उन्हें अब सिर्फ 'सिएम्पा' के नाम से बुलाया जाने वाला है और वो इसी नाम के साथ आगे लड़ते हुए नजर आएंगे। WWE की कमेंट्री टीम ने उन्हें Raw में इसी नाम से बुलाया था। साथ ही WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उनका नाम छोटा कर दिया है।

WWE अमूमन उन सुपरस्टार्स का नाम बदलता है जो अपने असली नाम के साथ रेसलिंग करते हैं या फिर उनके इन-रिंग नाम में किसी तरह से उनका रियल नेम जुड़ा हुआ रहता है। कुछ सुपरस्टार्स के नाम पूरी तरह बदले जाते हैं वहीं कई रेसलर्स के नाम छोटे कर दिए जाते हैं। पूर्व NXT चैंपियन का असल जीवन में पहला नाम टॉमैसो है।

WWE ने इसी वजह से उनका असली नाम हटा दिया और उनका नाम छोटा करते हुए सिर्फ 'सिएम्पा' कर दिया है। कुछ समय पहले ऑस्टिन थ्योरी का नाम छोटा करके थ्योरी किया गया था। इसके अलावा रेचल गोंजेलेज के अंतिम नाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। साथ ही मार्सेल बर्थेल का नाम पूरी तरह बदलकर लुडविग काइजर कर दिया गया था।

WWE ने इसके पहले रिडल, ओटिस, रेजी, एंजल, हम्बर्टो, शैंकी और शॉट्जी जैसे कई सारे सुपरस्टार्स के नाम छोटे किए हैं। पहले यह चीज़ कम होती थी लेकिन पिछले कुछ समय में नामों के अंदर बदलाव करने का चलन काफी बढ़ गया है। लगभग हर एक NXT सुपरस्टार का नाम बदला जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now