John Cena: फैंस काफी समय से WWE 2K23 का इंतजार कर रहे थे और जल्द ही यह गेम उपलब्ध हो सकता है। हाल ही में WWE ने इसका टीज़र जारी किया है। हालांकि, अभी भी वीडियो गेम के कवर आर्ट के बारे में पता नहीं चला है। फैंस जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस साल गेम का मुख्य आर्कषण कौन होगा। बता दें कि जॉन सीना (John Cena) का एडवर्टाइजमेंट काफी ज्यादा दिखाया जा रहा है और शायद वो ही इस गेम के पोस्टर पर नज़र आ सकते हैं।
WWE के 2K23 गेम के टीज़र में John Cena नज़र आए
हाल ही में WWE 2K23 का टीज़र सामने आया है और इसमें जॉन सीना कई सारे बड़े सुपरस्टार्स और सेलिब्रिटी से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, वो बैड बनी, लोगन पॉल, ट्रिपल एच और ऑस्टिन थ्योरी के साथ दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने यहां पर अपनी आइकॉनिक लाइन "You Can't See Me" भी बोली। आधे एडवर्टाइजमेंट में जॉन सीना नज़र नहीं आ रहे हैं और वो सिर्फ अपनी आवाज और रिंग गियर के कारण पहचान में आ रहे थे। टीज़र के कैप्शन द्वारा बताया गया,
"WWE 2K23 में जॉन सीना को देखें, उन्हें हराएं और उनसे बेहतर बनें।"
यह रहा WWE 2K23 गेम का टीज़र :
ऊपर दिए गए टीज़र को देखकर लग रहा है कि 2K23 के लिए टैगलाइन "#EvenStronger" रहेगी। असल में यह WWE का 2K के साथ मिलकर 11वां वीडियो गेम होगा और सालों से वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के साथ वो जुड़े हुए हैं। WWE का उनके साथ पहला गेम 2K14 था और यह काफी सफल रहा था।
कवर आर्ट पर द रॉक नज़र आए थे। इसके बाद से हर साल 2K किसी एक सुपरस्टार को पोस्टर के मुख्य आकर्षण के लिए चुनता है। इससे यह भी पता चलता है कि गेम मुख्य रूप से उस सुपरस्टार के इर्दगिर्द घूमेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार 2K ने अपने गेम के प्रीव्यू को सैन एंटोनिओ में 28 जनवरी 2023 को लॉन्च करने का निर्णय लिया है और इसी दिन Royal Rumble इवेंट का आयोजन भी देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।