WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) ने 2014 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके बाद से ही वो WWE का हिस्सा बने हुए हैं। वो कुछ साल तक NXT में रहे और फिर साल 2016 में उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। बैलर के करियर की शुरुआत धमाकेदार रही और वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी थे।
हालांकि चोट के कारण उन्हें अगले ही शो में अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था। बैलर काफी समय तक मेन रोस्टर में रहने के बाद वापस NXT में चले गए और उन्होंने वहां पर भी सफलता हासिल की। 2021 में उन्होंने SmackDown के एपिसोड के जरिए ब्लू ब्रांड में वापसी की और फिर उन्हें Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया।
फिन बैलर अपने करियर में कई बार चैंपियन बन चुके हैं और उन्होंने अलग-अलग चैंपियनशिप जीती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको फिन बैलर के करियर की चैंपियनशिप जीत के बारे में बताने वाले हैं।
#) WWE में फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कब जीता था?
-) फिन बैलर ने SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। बैलर WWE इतिहास के पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं, लेकिन वो दोबारा इस चैंपियनशिप को नहीं जीत पाए हैं।
#) WWE में फिन बैलर ने आईसी चैंपियनशिप को कब जीता था?
-) फिन बैलर ने सबसे पहले Elimination Chamber 2019 में बॉबी लैश्ले और लियो रश को हैंडीकैप मैच में हराते हुए पहली बार आईसी चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद 'डीमन' बैलर ने WrestleMania 35 में बॉबी लैश्ले को हराते हुए दूसरी बार आईसी चैंपियनशिप को जीता था।
#) WWE में फिन बैलर ने यूएस चैंपियनशिप को कब जीता?
-) फिन बैलर ने 28 फरवरी 2022 को हुए Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीता था। बैलर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुए।
#) WWE में फिन बैलर ने NXT चैंपियनशिप को कब जीता था?
-) फिन बैलर अपने करियर में दो बार NXT चैंपियन बने हैं। सबसे पहले उन्होंने जुलाई 2015 में हुए The Beast in the East इवेंट में केविन ओवेंस को हराते हुए NXT चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद दूसरी बार वो सितंबर 2020 में हुए NXT Super Tuesday में एडम कोल को हराते हुए NXT चैंपियन बने थे।
#) WWE में फिन बैलर ने टैग टीम चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप को जीता है?
-) अभी तक अपने करियर में फिन बैलर एक बार भी WWE चैंपियन या टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हुए हैं।