WWE Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania में चैंपियनशिप मैच हारने वाले Superstars की लिस्ट: Brock Lesnar के अलावा कौन से दिग्गजों के नाम शामिल?

WWE Royal Rumble मैच जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स WrestleMania में चैंपियन नहीं बने हैं
WWE Royal Rumble मैच जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स WrestleMania में चैंपियन नहीं बने हैं

WWE WrestleMania 38 में इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतने वाले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। एक तरफ लैसनर का मुकाबला विनर टेक्स ऑल मैच में रोमन रेंस से हुआ। दूसरी तरफ रोंडा राउजी का मैच स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ।

आपको बता दें कि WWE इतिहास में ऐसे कई सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच जीता, लेकिन WrestleMania में हुए चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसमें रोमन रेंस, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालने वाले हैं।

WWE के कौन से सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच को जीतने के बाद WrestleMania में चैंपियनशिप मैच हार गए?

#) ब्रॉक लैसनर ने 2022 में मेंस Royal Rumble मैच जीता। WrestleMania 38 में रोमन रेंस ने उन्हें हराया और वो यूनिफाइड यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

#) रोंडा राउजी ने 2022 विमेंस Royal Rumble मैच जीता था, लेकिन WrestleMania 38 में उन्हें शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा।

#) ऐज ने 2021 में Royal Rumble मैच जीता था, लेकिन WrestleMania 38 में रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराने में कामयाब नहीं हुए।

#) शिंस्के नाकामुरा ने 2018 में मेंस Royal Rumble मैच जीता था, लेकिन WrestleMania 34 में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

#) असुका ने 2018 विमेंस Royal Rumble मैच जीता था। WrestleMania 34 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में उनकी हार हुई थी।

#) रोमन रेंस 2015 में मेंस Royal Rumble मैच जीता था। WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हराया था।

#) बतिस्ता ने 2014 में Royal Rumble मैच जीता था, लेकिन WrestleMania 30 में डेनियल ब्रायन ने रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को हराकर WWE चैंपियनशिप को जीता था।

#) अल्बर्टो डैल रियो ने साल 2011 में Royal Rumble मैच जीता था, लेकिन ऐज के खिलाफ उन्हें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।

#) ऐज ने 2010 Royal Royal Rumble मैच जीता था और WrestleMania 26 में उन्हें क्रिस जैरिको के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।

#) रैंडी ऑर्टन ने 2009 में Royal Rumble मैच को जीता था, लेकिन ट्रिपल एच के खिलाफ WrestleMania 25 में WWE चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

#) जॉन सीना ने 2008 Royal Rumble मैच जीता था। हालांकि रैंडी ऑर्टन ने Wrestlemania 24 में ट्रिपल एच और जॉन सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।

#) द रॉक ने 2000 में Royal Rumble मैच जीता था और WrestleMania 16 में ट्रिपल एच ने बिग शो, द रॉक और मिक फोली को हराते हुए WWF चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

#) शॉन माइकल्स ने 1995 में Royal Rumble मैच को जीता था। हालांकि WrestleMania 11 में उन्हें डीजल के खिलाफ WWF चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा।

#) लेक्स लूगर ने 1994 में ब्रेट हार्ट के साथ मिलकर Royal Rumble मैच जीता था, लेकिन WrestleMania 10 में उन्हें योकाजूना के खिलाफ WWF चैंपियनशिप मैच में शिकस्त मिली थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now