Create

"WWE में द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के मैच में रहना मेरी जिंदगी का सबसे खास पल"

Ankit
WWE में दोनों दिग्गज रिंग को छोड़ चुके हैं
WWE में दोनों दिग्गज रिंग को छोड़ चुके हैं

WWE में लैजेंड्स की कमी नहीं है क्योंकि इस प्रो रेसलिंग बिजनेस में कई रेसलर्स आए और कई गए। WWE दिग्गज अंडरटेकर (The Undertaker) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) को भला कौन भूल सकता है। इस दोनों का मैच WWE में हो चुका है जिसके सदी का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। अब WWE के रेफरी मार्टी इलायस ने बताया कि वो मैच उनके लिए कितना यादगार था और वो कभी नहीं उसको भूल सकते हैं।

WWE WrestleMania 25 में हुआ था अंडरटेकर और शॉन माइकल्स

WrestleMania 25 में जब शॉन माइकल्स और अंडरटेकर रिंग में थे तब उनके साथ एक और शख्स था और वो कोई और नहीं बल्कि रेफरी मार्टी इलायस थे। उन्होंने बताया कि जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो इस मैच के रेफरी बनेंगे तो वो चौंक गए थे

सच कहूं तो मुझे उस वक्त भरोसा नहीं हो रहा था कि उस मैच के लिए WWE ने मुझे कहा। मैंने खुद को एक दो बार पिंच किया और कहा कि क्या ये सच है। हालांकि मैं समझ नहीं पा रहा था कि इसपर रिएक्ट कैसे करूं। हालांकि उस मैच में रहना मेरे लिए गर्व की बात थी। काफी सालों बाद लोगों ने मुझे पूछा कि वो पल कैसा था। मैंने कहा कि सबसे खास पल में से एक था।

इसके अलावा मार्टी ने कहा कि उस मैच से उनकी जिंदगी को खास तो बना दिया क्योंकि एक रेफरी के तौर पर उनकी लाइफ बदल गई।

मैं उस मैच को नहीं भूल सकता हूं क्योंकि मैंने इंडी सर्किट में काफी काम किया, कुछ पैसों के लिए लंबा सफर तय किया, कार में सोना मुश्किल भरी जिंदगी गुजारी । हालांकि उस मैच से मैं मेन इवेंट रेफरी बन गया। वो मैच हमेशा मुझे याद रहेगा और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे वो मौका मिला।
Still proud of this match and honored by the @WWE Universe’s response to its legacy. #HBK vs @undertaker at WrestleMania 25. Will we see the #GreatestWrestlingMatchEver at #WWEBacklash? https://t.co/LxORYkisOA

खैर, दोनों ही दिग्गज आज WWE की रिंग में नहीं लड़ते हैं लेकिन उस मैच को आज भी याद किया जाता है। उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर से दोनों का मैच देखने को मिले।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment