Shawn Bennett: WWE के लंदन में हुए लाइव इवेंट में रेफरी शॉन बैनेट (Shawn Bennett) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप जीत ली है। सोशल मीडिया के जरिए शॉन बैनेट की इस उपलब्धि के बारे में पता चला है। बैनेट ने WWE सुपरस्टार निकी A.S.H. को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि बैनेट के पास ये चैंपियनशिप ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। बैनेट को पिन कर टमिना (Tamina) ने पहले ये चैंपियनशिप जीती। इसके बाद टमिना को भी डैना ब्रूक (Dana Brooke) ने पिन कर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।Steve Argintaru@SteveTSNNew #WWE 24/7 champion at #WWELondon! (for about 10 seconds - it started with @WWENikkiASH winning a triple threat. Nikki was pinned by ref Shawn Bennett, who was then beaten by @TaminaSnuka before @DanaBrookeWWE regained her title)7812New #WWE 24/7 champion at #WWELondon! (for about 10 seconds - it started with @WWENikkiASH winning a triple threat. Nikki was pinned by ref Shawn Bennett, who was then beaten by @TaminaSnuka before @DanaBrookeWWE regained her title) https://t.co/8knhqfl9SXWWE रेफरी ने किया नया कारनामा, 24/7 चैंपियनशिप जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की24/7 चैंपियनशिप का अनावरण साल 2019 में WWE दिग्गज मिक फोली ने किया था। तब से लेकर ये चैंपियनशिप WWE के दोनों ब्रांड्स में डिफेंड की जा रही है। इस चैंपियनशिप की खासियत है कि इसे कोई भी कहीं पर भी जीत सकता है। ऐसा कई बार देखने को मिला है। अभी तक ये चैंपियनशिप सबसे ज्यादा आर-ट्रुथ के पास रही है। वो इस चैंपियनशिप को 53 बार जीत चुके हैं। आर- ट्रुथ के बाद डैना ब्रूक का नाम दूसरे नंबर पर आता है। उनके पास भी ये चैंपियशिप बहुत बार रही हैं।WWE इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी रेफरी ने चैंपियनशिप हासिल की। इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला। ये चैंपियनशिप भी कई बार डिफेंड हुई लेकिन कभी कोई रेफरी हासिल नहीं कर पाया। शॉन बैनेट ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है। शायद उनके करियर की ये सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। WWE में भी बैनेट काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। आपने बैनेट को कई ऐतिहासिक मैचों में रेफरी बनते हुए देखा होगा। वो चैंपियन बनेंगे इस बारे में खुद बैनेट ने भी नहीं सोचा होगा। WWE ने भी इस बार एक बड़ा कदम उठाया और फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। सोशल मीडिया पर भी अब बैनेट की बहुत चर्चा हो रही है। Tamina Snuka@TaminaSnukaGreat pic Steve! Ummmm @BennettWWE Just who do you think you are??? 🤨You sneaky ref you🤩🤣🏽… I do have to say tho, You and @WWE_DaniloA do take a good pic in front of an amazing crowd🤩!!! #DYING #ChampBennet #CongratsBrother #ThankYou #WWELondon twitter.com/stevetsn/statu…Steve Argintaru@SteveTSNNew #WWE 24/7 champion at #WWELondon! (for about 10 seconds - it started with @WWENikkiASH winning a triple threat. Nikki was pinned by ref Shawn Bennett, who was then beaten by @TaminaSnuka before @DanaBrookeWWE regained her title)10112New #WWE 24/7 champion at #WWELondon! (for about 10 seconds - it started with @WWENikkiASH winning a triple threat. Nikki was pinned by ref Shawn Bennett, who was then beaten by @TaminaSnuka before @DanaBrookeWWE regained her title) https://t.co/8knhqfl9SXGreat pic Steve! Ummmm @BennettWWE Just who do you think you are??? 🤨You sneaky ref you😳😱🤩🤣🙌🏽😂… I do have to say tho, You and @WWE_DaniloA do take a good pic in front of an amazing crowd😉🤩!!! #DYING💀 #ChampBennet #CongratsBrother #ThankYou #WWELondon twitter.com/stevetsn/statu…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।