इस हफ्ते से WWE के डॉक्टर क्रिस एमान और सीएम पंक के बीच चल रहे मानहानि केस की सुनवाई शुरु हुई है। सुनवाई शुरु होने के बाद कई सारी रोचक जानकारियां दुनिया के सामने आ रही है। इस केस में सुनवाई के दौरान WWE के रैफरियों को भी गवाही और पूछताछ के लिए बुलाया। रैफरी को बुलाने के कारण उनके WWE में काम करने के लिए तरीके की बात सामने आई। WWE के टाइमकीपर मार्क यीटन और रैफरी जॉन कोन को बुलाया गया था। GiveMeSport की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क यीटन ने बताया कि लोगों को बहुत बड़ा भ्रम है कि WWE के सभी रैफरी मैच के दौरान माइक्रोफोन पहनकर रखते हैं जबकि सच्चाई ये है कि सिर्फ WWE के रैफरी फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में ही माइक्रोफोन पहनकर रखते हैं। फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में रैसलर कहीं भी जाकर अपने विरोधी को पिनफॉल के जरिए हरा सकते हैं। WWE के ज्यादातर सभी मैच टाइमकीपर की निगरानी में होते हैं। टाइमकीपर सीधे बैकस्टेज बैठे हुए विंस मैकमैहन और केविन डन से बातचीत करता है और वहां से सामने आई बातों को इशारों के जरिए रैफरी तक पहुंचाता है। पूरे मैच के बीच में रैफरी और टाइम कीपर इशारों में बात करते हैं। जॉन कोन ने बताया कि सबसे ज्यादा 'मुट्ठी बंद' इशारे का इस्तेमाल किया जाता है, इसका मतलब होता है, हां। सिर हिलाने का मतलब होता है, ना और X साइन बनाने का मतलब होता है कि रैसलर को वाकई चोट लगी है। टाइमकीपर का काम होता है कि X साइन सामने आने के बाद वो इंजरी को शूट ना करवाने दे। साल 2014 में WWE से जाने के बाद सीएम पंक ने कोल्ट कबाना के पोडकास्ट में अपनी चोट और WWE के डॉक्टरों को लेकर बातें कही थी। इसके बाद WWE के डॉक्टर क्रिस एमान ने पंक पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। अभी केस की सुनवाई चल रही है और आने वाले दिनों में भी ये जारी रहेगी।