WWE ने 2022 में 37 साल के Superstar को किया था रिलीज और अब फिर हो गई है वापसी,जानिए किस किरदार में आएंगे नज़र?

eddie dennis return wwe
पूर्व रेसलर WWE में करेगा जबरदस्त वापसी

WWE: WWE ने पिछले एक साल में कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी करवाई है, जिनमें अब एक और नाम जुड़ गया है। एडी डेनिस (Eddie Dennis) ने पिछले साल सितंबर महीने में हुए Worlds Collide नाम के शो में अपना आखिरी मैच लड़ा था। उसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था। मगर अब ऐसा लगता है जैसे 9 महीनों के ब्रेक के बाद कंपनी ने उन्हें वापस बुला लिया है।

One of my favourite matches that took place in front of no people! twitter.com/nxtukpics/stat…

साल 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने कॉर्पोरेट जगत से जुड़े कई लोगों की वापसी करवाई है। इनमें से कुछ नामों को कंपनी के ऑफिशियल लिंकडिन पेज पर अपलोड किया गया था और खास बात ये है कि इन लोगों में एडी डेनिस का नाम भी शामिल था। डेनिस अब NXT के लिए राइटर और साथी ही प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर रहे हैं।

कंपनी में एक पूर्व राइटर की वापसी हुई है
कंपनी में एक पूर्व राइटर की वापसी हुई है

पूर्व WWE सुपरस्टार ने इस साल प्रो रेसलिंग को अलविदा कहा

एडी डेनिस ने इसी साल मार्च महीने में बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि वो हमेशा के लिए प्रो रेसलिंग से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने फैंस से निराश ना होने का आग्रह किया और ये भी कहा कि वो पिछले 15 सालों से बहुत खुश रहे हैं। मार्च में डेनिस को Revolution Rumble कॉन्टेस्ट में शामिल किया गया था। उसमें हार का मतलब उनका करियर खत्म हो जाता और असल में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

उन्होंने पिछले साल BBC News को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने WWE तक का सफर कैसे तय किया था। उन्होंने बताया:

"जब पहला NXT UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट कराया गया, मुझे याद है कि वहां बहुत सारे लोग मौजूद थे। मैं अपनी मंगेतर और बिल्ली के साथ सोफा पर बैठा था और अपने बेस्ट फ्रेंड्स को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देख रहा था, जिसका हमने बहुत समय पहले सपना देखा था। मैंने एक अलग राह चुनी थी, इसलिए मैं उनके साथ नहीं था। उसके एक महीने बाद मैंने नोटिस देकर रेसलिंग में जाने का फैसला लिया था।"
Welsh wrestler and former #WWE star Eddie Dennis has announced his retirementmetro.co.uk/2023/03/26/ex-…

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment