WWE द्वारा 18 सुपरस्टार्स को निकालने के बाद फैंस हुए काफी निराश, जबरदस्त तरीके से निकाला अपना गुस्सा

WWE ने एक साथ कई फेमस सुपरस्टार्स को निकालते हुए फैंस को बड़ा झटका दिया है
WWE ने एक साथ कई फेमस सुपरस्टार्स को निकालते हुए फैंस को बड़ा झटका दिया है

WWE ने साल 2021 में लगातार फैंस समेत रेसलर्स को बड़े झटके दिए हैं। इस साल अप्रैल में जो कंपनी से सुपरस्टार्स को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। हाल ही में WWE ने हैरान करते हुए बजट में कटौती बताते हुए 18 सुपरस्टार्स को अचानक से रिलीज कर दिया।

रिलीज किए गए सुपरस्टार्स में कीथ ली, कैरियन क्रॉस, ईवा मैरी, नाया जैक्स, जीत रामा, स्कार्लेट बोड्रिक्स, फ्रैंकी मोनेट, एंबर मून, लिंस डोराडो, ग्रैन मेटालिक, हैरी स्मिथ, ओने लोर्कन, कटरीना कोर्टेज, ट्रे बेक्सटर, ब्रायना ब्रैंडी, जेसी केमिया, जायडा रेमियर और मिया यिम जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।

फैंस को WWE द्वारा लिया गया यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और इसमें से कई सुपरस्टार्स के रिलीज ने सभी को काफी ज्यादा निराश किया। इसी के साथ ट्विटर पर फैंस का काफी गुस्सा भी देखने को मिला।

WWE द्वारा 18 सुपरस्टार्स को रिलीज करने के बाद ट्विटर पर फैंस की क्या प्रतिक्रियाएं आई हैं:

(मुझे WWE से नफरत हो गई है। 30 साल तक रेसलिंग देखने के बाद अब मैं और नहीं कर सकता। मुझे पूरा यकीन है जिस तरह आपने रेसलर्स को रिलीज किया उसी तरह आपको इससे भी फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे अब टीवी पर कचरा नहीं देखना पड़ेगा। AEW फ्रेश और नया है।

(WWE ने ना सिर्फ एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट को मैनेज करने में गलती कीस बल्कि स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस को भी मैनेज करने में बड़ी गलती की।)

(WWE ने ब्रे वायट, कीथ ली, कैरियन क्रॉस, एलिस्टर ब्लैक, एंड्राडे, एडम कोल, रूबी सोहो, बडी मर्फी, मर्सिडेस मार्टिनेज, बॉबी फिश, किलियन डेन, टायलर ब्रीज़, फैनडांगो, एलेक्सजेंडर वोल्प, एंबर और मिया यिम को एक ही साल में खो दिया।)

(ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस vs कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट की फिउड काफी जबरदस्त साबित हो सकती थी)

(यह स्टार्स की लिस्ट है। वो जहां भी जाएंगे बहुत अच्छा ही करेंगे।)

(जिन भी सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया उनके लिए काफी बुरा लग रहा। आपके लिए आगे चीज़ें बहुत अच्छी होने वाली हैं)

(WWE को इस फैसले पर बहुत ज्यादा पछतावा होगा)

(ऐसा हो सकता था कीथ ली ही वो सुपरस्टार होते जो आगे जाकर रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतते)

(ट्रिपल एच ने एक साल तक कैरियन क्रॉस को शानदार तरीके से बिल्ड किया और मैकमैहन ने इतनी आसानी से उनका करियर खत्म कर दिया।)